scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका

सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 1/15
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के कुछ कमाल एक्टर्स में से थे. इंडस्ट्री में उन्हें उनकी जिन्दादिली और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था. वहीं उनके काम की वाहवाही भी खूब होती थी.

सुशांत बेहद मेहनती कलाकरों में से थे. फिल्मों के अलावा उन्हें अंतरिक्ष से भी बेहद प्यार था. अपने इस प्यार के लिए उन्होंने एक टेलिस्कोप भी खरीद था, जिससे वो चांद-सितारों के साथ-साथ ग्रहों को भी देखा करते थे. अफसोस सुशांत अपने ग्रहों की दशा की नहीं देख पाए.

अंतरिक्ष से प्यार करने वाले सुशांत बहुत टैलेंटेड थे. उनके सपने आसमान से बड़े थे और उन्हीं बड़े सपनों, चांद से उनके प्यार और लाजवाब टैलेंट्स के बारे में आपको बता रहे हैं हम.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 2/15
सुशांत अक्सर अपनी सपनों की लिस्ट बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करते थे. साथ ही वो कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश में रहते थे. उन्होंने कई चीजें अपने जीवन में की थीं. अगर आपको उनकी पसंद का पता है तो ये पता होगा कि वो टेक्नोलॉजी से बहुत प्यार करते थे. साथ ही उन्हें कंप्यूटर गेम्स से भी प्यार था.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 3/15
कंप्यूटर गेम्स के इसी प्रेम ने ही उन्हें कोडिंग सीखने के लिए उकसाया था. सुशांत ने खुद बताया था कि वे गेमिंग के पीछे की लैंग्वेज को सीखना चाहते थे. फिर उन्होंने ऐसा किया भी था. वे ऑनलाइन क्लासेज लेकर कंप्यूटर कोडिंग सीखने की कोशिश कर रहे थे और उसमें कामयाब भी हो रहे थे.
Advertisement
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 4/15
सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आपको कई लेखकों की लिखी बातें पढ़ने को मिल जाएंगी. उन्हें किताबें पढ़ने का बहुत शौक था. वे काफ्का, रिचर्ड बैश आदि के फैन थे. साथ ही सुशांत खुद भी कविताएं लिखा करते थे, जो काफी खूबसूरत थीं.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 5/15
अंतरिक्ष से उनका प्यार कभी किसी से नहीं छुपा था. नासा से सुशांत को प्यार था और वो हमेशा अंतरिक्ष से जुड़ा कुछ ना कुछ पोस्ट किया करते थे. उन्हें ग्रहों और चांद से प्यार था. उन्होंने खुद कहा था कि मौका मिला तो वो इस दुनिया से बाहर अंतरिक्ष में बतौर एस्ट्रोनॉट जाना चाहेंगे.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 6/15
सुशांत के इस अंतरिक्ष और नासा प्रेम ने ही उन्हें अपना खुद का टेलिस्कोप खरीदने पर मजबूर किया था. इससे वे चांद-सितारों के साथ-साथ ग्रहों की चालें देखा करते थे.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 7/15
सुशांत बड़े सपने तो देखते ही थे साथ ही उन्हें पूरा करने का टैलेंट भी रखते थे. अपनी फिल्मों के लिए मेहनत करने के साथ वो अपनी हॉबी पर भी ध्यान देते थे. सुशांत ने गिटार बजाना सीखा था और वो इसे काफी अच्छा बजाते थे.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 8/15
स्पोर्ट्स में भी सुशांत सिंह राजपूत की दिलचस्पी थी. उन्होंने फिल्म एमएस धोनी के लिए 9 महीनों तक कड़ी ट्रेनिंग की थी. लेकिन असल जिंदगी में वे क्रिकेट के साथ-साथ अन्य स्पोर्ट्स में भी भाग लेते थे. इसमें टेनिस एक अहम हिस्सा था.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 9/15
टेनिस के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, आर्चरी यानी तीरंदाजी भी करते थे. उन्होंने खासकर इस स्पोर्ट को सीखा था. सुशांत कुछ भी नया सीखने का मौका छोड़ने में विश्वास नहीं रखते थे. एक बढ़िया तीरंदाज बनना उनका सपना था.
Advertisement
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 10/15
सुशांत को विज्ञान से प्यार था. वो टेक्नोलॉजी के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य को जान लेना चाहते थे. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक सुशांत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में सीखने की कोशिश भी कर रहे थे. वो मशीनों के बारे में और उनके फंक्शन के बारे में सीख रहे थे.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 11/15
सुशांत अपनी फिटनेस का ध्यान तो रखते ही थे, लेकिन साथ ही अपने मन को एकाग्र करने की कोशिश में भी हमेशा लगे रहते थे. वो योग और ध्यान करने में विश्वास रखते थे. उन्होंने अपने एक पोस्ट में बताया था कि इसका फायदा उन्हें हुआ है. हालांकि अफसोस की बात है कि उनके विचलित मन ने ही उन्हें हमसे छीन लिया.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 12/15
ये फोटो सुशांत के नासा प्रेम और बंदिशों को तोड़ आगे बढ़ने की उनकी सोच का प्रमाण है. अपनी फिल्म चंदा मामा दूर के के लिए उन्होंने नासा के साथ ट्रेनिंग की थी. उस समय सुशांत ने बताया था कि ये उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- जहां तक आपकी आंखें देख सकती हैं, दुनिया सिर्फ उतनी नहीं होती. जो तुम जानते हो उसे समझो और उड़ जाओ.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 13/15
फिल्म एमएस धोनी के लिए सुशांत ने क्रिकेट को प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह खेलना सीखा था. उन्होंने ये भी बताया था कि वो धोनी के बड़े फैन हैं और क्रिकेट उन्हें बेहद पसंद भी है. उनकी ट्रेनिंग और मेहनत रंग लाई थी और फिल्म एमएस धोनी में उनके काम को आज तक सराहा जाता है.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 14/15
एक एक्टर होने से पहले सुशांत सिंह राजपूत डांसर थे. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम भी किया था. उनका डांस के लिए प्रेम जगजाहिर था. इसके साथ उनका मस्तमौला अंदाज भी फैन्स को खूब पसंद था.
सुशांत सिंहः अंतरिक्ष का दीवाना जो अपने ही ग्रहों की चाल नहीं समझ सका
  • 15/15
सुशांत सिंह राजपूत प्रकृति और देश से भी प्यार करते थे. वो हर मौके पर प्रकृति को बचाने की बात तो करते ही थे, साथ ही उन्होंने देश के जवानों को भी अपना कुछ समय दिया था. साल 2017 का स्वतंत्रता दिवस सुशांत ने मणिपुर के जवानों साथ मनाया था. इस मौके पर उन्होंने CRPF के साथ ट्रेनिंग और एडवेंचर में हिस्सा लिया था.

बता दें कि सुशांत ने रविवार सुबह अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी. उनके जाने का गम सभी को है.

Photos: Sushant Singh Rajput Official Instagram
Advertisement
Advertisement
Advertisement