scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?

सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 1/10
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं. अब उनकी फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने आज तक के साथ खास बातचीत में कई सवाल खड़े किए और बताया है कि ये मामला आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर का है. स्मिता ने बताया कि वह पहले ही दिन से ये बात बोल रही थीं लेकिन मीडिया ने अब इस पर बोलना शुरू किया है.
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 2/10
स्मिता ने कहा, "मीडिया ने अब इसके बारे में बात करना शुरु किया है. मेरे साथ साथ पूरा परिवार ये बात पहले ही दिन से बोल रहा था कि ये सुसाइड नहीं है."
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 3/10
स्मिता ने बताया, "एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया लेकिन जिस कपड़े से उसने फांसी लगाई थी उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है. उसकी मौत के दिन, पिठानी सैमुअल नाम का वो लड़का जो उसकी टैक्निकल चीजें हैंडल करता था. वो उसके कुक के साथ वहां पर मौजूद था."
Advertisement
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 4/10
स्मिता ने पूछा, "उन्होंने उसकी बहन के आने का इंतजार क्यों नहीं किया? पिठानी सैमुअल वो इकलौता इंसान है जिसने चीजों को हैंडल किए जाते देखा है. उसके अलावा वहां कोई नहीं था जिसने उसे फंदे पर लटकते हुए देखा हो."
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 5/10
स्मिता से सुशांत सुसाइड मामले में इस तरह के कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा, "उसके चेहरे पर निशान थे. और हम सुशांत को जानते हैं, वो ऐसा लड़का नहीं था जो डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या के बारे में सोचता."
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 6/10
"जब से दिशा का दिशा की मौत हुई थी तब से सुशांत बहुत डिस्टर्ब था. मुझे उम्मीद है कि हम जानते हैं कि वो क्यों डिस्टर्ब था. उसने कभी भी नाम नहीं लिया लेकिन वो किसी चीज से बहुत डरा हुआ था."
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 7/10
"उन्होंने सुशांत के सभी पुराने बॉडीगार्ड और कुक हटा दिए थे और पिठानी सैमुअल को सुशांत के साथ रखा था."
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 8/10
उन्होंने बताया, "पिछले साल सुशांत के खाते में 40 करोड़ रुपये थे. अब उसका बैंक स्टेटमेंट भी बता रहा है कि रिया के मेकअप, ट्रेवल और बाकी चीजों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए."
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 9/10
उन्होंने कहा कि सुशांत आत्महत्या करने वाला लड़का नहीं था. हम इस बारे में 100 पर्सेंट श्योर हैं.
Advertisement
सुशांत की फैमिली फ्रेंड ने उठाए कई सवाल, पूछा क्यों लेट हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट?
  • 10/10
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement