scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक

सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म पर बहस शुरू कर दी है. फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों का आरोप पर है कि बॉलीवुड में हुए भेदभाव, बायकॉट और कैम्प पॉलिटिक्स की वजह से सुशांत ने तनाव में आकर अपनी जान दी. सुशांत आउटसाइडर थे बावजूद कम समय में उन्होंने अच्छा ग्रोथ देखा था.


अब सुशांत के सुसाइड की वजह काम या इंडस्ट्री का तनाव था या कुछ और, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने सुशांत की ही तरह आउटसाइडर होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई.

सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 2/10
शाहरुख खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यकीनन ही शाहरुख खान का है. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले किंग खान ने काफी स्ट्रगल किया. तब जाकर उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ. उन्होंने रोमांटिक हीरो का टैग अपने नाम किया. शाहरुख ने अभी तक के करियर में कई उम्दा फिल्में की हैं. आज उन्हें बॉलीवुड का किंग खान और बादशाह कहा जाता है. इस मुकाम पर पहुंचना किसी भी आउटसाइडर के लिए सपने जैसा है.
सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 3/10
अक्षय कुमार
इसके बाद लिस्ट में है खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम. दिल्ली के चांदनी चौक का रहने वाला मिडिल क्लास फैमिली से आया ये एक्टर आज फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला हीरो है. उन्होंने करियर के शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया था. एक्शन, ड्रामा, रोमांटिक, कॉमेडी हर कैटिगरी में अक्षय कमाल कर जाते हैं. अक्षय ऐसे स्टार हैं जिनकी साल में कई फिल्में रिलीज होती हैं और ज्यादातर सुपरहिट जाती हैं.
Advertisement
सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 4/10

कंगना रनौत
हिमाचल प्रदेश के छोटे शहर से मायानगरी मुंबई में अपने सपनों को पूरा करने आईं कंगना रनौत आज क्वीन कहलाती हैं. वे इंडस्ट्री की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस हैं. कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रही हैं. कंगना ने अपने करियर में खास मुकाम हासिल किया है. तभी तो फिल्म इंडस्ट्री में सभी से भिड़ने के बावजूद वे यहां सर्वाइव कर हिट फिल्में दे रही हैं.

सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 5/10
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले एक्टर हैं. आउटसाइडर होने के बावजूद रणवीर ने बीते सालों ने गजब की सफलता हासिल की है. पहली फिल्म बैंड बाजा बारात से गली बॉय तक, रणवीर की सक्सेस का ग्राफ काबिलेतारीफ है.
सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 6/10
विद्या बालन
नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली विद्या बालन का नाम हिट हीरोइनों की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने टीवी से अपना सफर शुरू किया. उनकी एक्टिंग का ही जादू था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाने में कामयाब हुईं.

सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 7/10

आयुष्मान खुराना
रोडीज के विनर रहे आयुष्मान खुराना एक्टिंग को लेकर पैशनेट थे. उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद साल 2012 में विकी डोनर से अपने करियर को नई दिशा दी. आयुष्मान की फिल्में और उनका काम बोलता है. स्मॉल बजट की मीनिंगफुल फिल्में कर वे लोगों के दिलों में बस गए हैं.
सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 8/10
अनुष्का शर्मा
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के अपोजिट रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आईं अनुष्का आज टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. अनुष्का एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं.

सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 9/10

दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा
दीपिका और प्रियंका दोनों ही आज बॉलीवुड की लीडिंग लेडी हैं. प्रियंका तो ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेस ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया तब जाकर वे सफल मुकाम पर पहुंची हैं. दोनों बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.

Advertisement
सुशांत के सुसाइ़ड के बाद नेपोटिज्म पर बहस, इंडस्ट्री में इन आउटसाइडर्स की धाक
  • 10/10

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्मों में आने से पहले केमिस्ट का काम करने वाले नवाजुद्दीन बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. थियेर्टर आर्टिस्ट नवाज हर भूमिका में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाल लेते हैं. बिना किसी गॉडफादर के नवाजुद्दीन ने  करियर में जो हासिल किया है, वो सराहनीय है.

Advertisement
Advertisement