सुशांत की इस टी-शर्ट में लोकप्रियता की आलोचना की जा रही है. समाज की कंडीशनिंग के चलते सुशांत भी मानने लगे थे कि सफलता का मतलब सिर्फ पैसा कमाना और फेमस होना ही है लेकिन जब उन्होंने इन दोनों को अचीव कर लिया तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके लिए सफलता का मतलब सिर्फ भौतिकवादी होना नहीं है और उन्हें ब्रह्माण्ड से जुड़े रहस्यों और आध्यात्म में भी काफी दिलचस्पी थी.
कहीं ना कहीं फेम को लेकर सुशांत के मिथक टूट गए और इस टी-शर्ट के सहारे सुशांत के इसी विद्रोही एटीट्यूड को देखा जा सकता है. आज से कुछ साल पहले हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ने भी लगभग यही बात कही थी कि सफलता का मतलब सिर्फ भौतिकवादी होना या दौलत और शोहरत कमाना ही नहीं है.