scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब

इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब
  • 1/6
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के साथ ही बॉलीवुड ने कई चीजों को लेकर गहरा नजरिया रखने वाले एक सितारे को खो दिया है. सुशांत अपने फिलोसॉफिकल अंदाज के लिए भी जाने जाते थे और वे मीनिंगफुल विचारों से भरी टी-शर्ट्स को पहनना भी पसंद करते थे. उनकी टी-शर्ट्स पर कभी फन लविंग तो कभी समाज से जुड़ी गहरी बातें देखने को मिलती थीं.
इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब
  • 2/6
सुशांत की इस टी-शर्ट में सर्वाइव्ड लिखा हुआ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया और मॉर्डन डे जनरेशन में सर्वाइव्ड शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल इंट्रोवर्ट लोगों द्वारा किया जाता रहा है. प्रतीकात्मक तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल इंट्रोवर्ट तब करते हैं जब वे बाहरी दुनिया की तमाम चुनौतियों से निपटकर किसी तरह घर वापस पहुंचते हैं. इंट्रोवर्ट लोग अक्सर सामाजिक तौर पर बहुत ज्यादा घुल-मिल नहीं पाते हैं. सुशांत भी कह चुके हैं उनकी पर्सनैलिटी काफी इंट्रोवर्ट है और उन्होंने फिल्मों को अपने आपको अभिव्यक्त करने के माध्यम के तौर पर अपनाया था. 
इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब
  • 3/6
सुशांत की इस टी-शर्ट पर कंफर्टबेली सिंगल लिखा देखा जा सकता है. जहां वे इस टी-शर्ट के सहारे लड़कियों को मैसेज देते हुए देखे जा सकते हैं वहीं कहीं ना कहीं ये भी दर्शाता है कि एक इंट्रोवर्ट इंसान के तौर पर वे अपने आपकी कंपनी से काफी खुश हैं और उन्हें कहीं ना कहीं लाइफ के इस दौर में किसी की तलाश नहीं है.
Advertisement
इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब
  • 4/6
सुशांत की इस टी-शर्ट में लोकप्रियता की आलोचना की जा रही है. समाज की कंडीशनिंग के चलते सुशांत भी मानने लगे थे कि सफलता का मतलब सिर्फ पैसा कमाना और फेमस होना ही है लेकिन जब उन्होंने इन दोनों को अचीव कर लिया तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके लिए सफलता का मतलब सिर्फ भौतिकवादी होना नहीं है और उन्हें ब्रह्माण्ड से जुड़े रहस्यों और आध्यात्म में भी काफी दिलचस्पी थी.

कहीं ना कहीं फेम को लेकर सुशांत के मिथक टूट गए और इस टी-शर्ट के सहारे सुशांत के इसी विद्रोही एटीट्यूड को देखा जा सकता है. आज से कुछ साल पहले हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ने भी लगभग यही बात कही थी कि सफलता का मतलब सिर्फ भौतिकवादी होना या दौलत और शोहरत कमाना ही नहीं है.
इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब
  • 5/6
सुशांत के हाथ में एक किताब को देखा जा सकता है. इस किताब का नाम ट्राइब ऑफ मेंटर्स है. सुशांत समाज के लिए काफी कुछ करना चाहते थे और वे नासा में 100 भारतीय बच्चों को ट्रेनिंग दिलाना चाहते थे. सुशांत अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वे निजी जिंदगी में अपना काफी समय किताबों के साथ बिताते रहे हैं. उनके पास एस्ट्रोफिजिक्स की 100 से ज्यादा किताबें थीं.
इंट्रोवर्ट थे सुशांत सिंह राजपूत, टी-शर्ट पर लिखी बातों के थे गहरे मतलब
  • 6/6
सुशांत की कूल पर्सनैलिटी को उनकी इस टीशर्ट पर देखा जा सकता है. इस टीशर्ट पर Who are the rulers लिखा है. वे कहीं ना कहीं अपने यूनीक अंदाज में ऐलान कर रहे हैं कि बॉलीवुड में वे छाने के लिए तैयार हैं. सुशांत यूं भी कह चुके हैं कि वे एक्टर के तौर पर अपने आप पर बेहद ध्यान देते हैं और उनके लिए फिल्म में अपनी खुद की परफॉर्मेंस काफी मायने रखती है. सुशांत ने बताया था कि वे किसी से मुकाबला करने में विश्वास नहीं रखते हैं और उनका लक्ष्य सिर्फ अपने आपको बेहतर बनाना होता है.
Advertisement
Advertisement