scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस

ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 1/8
सुशांत सिंह राजपूत केस में सोमवार को रिया चक्रवर्ती और उनके पर‍िवार से पूछताछ की गई थी. अब मंगलवार को सुशांत के पर‍िवार को भी ईडी ऑफिस बुलाया गया है. इसी सिलसिले में सुशांत की बहन मीतू सिंह कुछ समय पहले ही ईडी के दफ्तर पहुंचीं. उनके आते ही भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर सवाल पूछना शुरू कर दिया.

ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 2/8
किसी तरह भीड़ से बचाते हुए महिला पुलिसकर्मी उन्हें ईडी ऑफिस के अंदर तक ले आईं. एजेंसी मीतू का बयान दर्ज करेगी. बता दें, मीतू सुशांत के परिवार की पहली सदस्य हैं जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है.


ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 3/8
मीतू के अलावा श्रुति मोदी भी ईडी के ऑफिस में थीं. पूछताछ के बाद वे कुछ समय पहले ही ऑफिस से निकली हैं. उन्होंने रिया को लेकर कई खुलासे किए.

Advertisement
ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 4/8
श्रुति मोदी ने बताया कि रिया ही सुशांत के पैसों और प्रॉपर्टी हैंडल करती थीं. जब से वे सुशांत की जिंदगी में आई थीं तब से वहीं सब कुछ संभाल रही थीं.


ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 5/8
इससे पहले सोमवार को रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत से पूछताछ की गई थी. उनके अलावा सोमवार को श्रुति मोदी और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी सवाल-जवाब किए गए.


ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 6/8
पूछताछ में सुशांत के बैंक अकाउंट को लेकर कई बातें सामने आईं. इस दौरान रिया से उन फर्म्स के बारे में भी पूछताछ की गई जिनकी देखरेख वे सुशांत और शोविक के साथ मिलकर किया करती थीं.

ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 7/8
ईडी ने जांच के दौरान रिया, शोविक और उनके पिता इंद्रजीत के मोबाइल जमा कर लिए थे. वे मोबाइल से जरूरी डाटा और डिलीट किए गए डाटा की जांच करना चाहते थे. डाटा रिकवर करने के बाद उन्होंने अब मोबाइल फोन्स लौटा दिए गए हैं.

ED ऑफिस पहुंचते ही भीड़ ने सुशांत की बहन को घेरा, बचाव में आई महिला पुलिस
  • 8/8
वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में रिया द्वारा दायर याच‍िका पर सुनवाई जारी है. उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर मुंबई ट्रांसफर करने की याच‍िका दायर की है.

 Photos: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement