सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से हर कोई उन्हें याद कर रहा है. सुशांत का 14 जून को निधन हुआ था. अभी तक फैंस और उनके करीबी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सुशांत की डेथ की खबर से टूट गई थीं. अंकिता धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं.
अब आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अंकिता ने सुशांत को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने सुशांत के डिप्रेशन के बारे में भी बात की.
इंडिया टुडे से बातचीत में सुशांत के डिप्रेशन पर अंकिता ने कहा- 'मैं सुशांत को पिछले कई सालों से बहुत अच्छे से जानती हूं. मैं जानती हूं वो ऐसा नहीं कर सकता है. जब वो मेरे साथ था. मैंने उसे हमेशा दूसरे लोगों को चियर करते देखा है.'
'मैं इस बात को नहीं मानती. पिछले 4 साल से मैं उसके साथ नहीं थी. लेकिन मैंने उसे 7 साल देखा है. वो अपने सपनों, डांस, टैलेंट, एक्टिंग हर चीज को लेकर उत्साही था. वो ऐसा नहीं कर सकता.'
अंकिता ने कहा- 'वो डिप्रेस नहीं हो सकता. उसके बारे में ये गलत चीज कही जा रही है. डिप्रेस होने के लिए कोई कारण होना चाहिए. वो डिप्रेस क्यों होगा. क्या कारण था कि वो डिप्रेस होगा. वो बहुत अच्छा कर रहा था अपने करियर में. वो बहुत अच्छी फिल्में कर रहा था.'
'जब वो मेरे साथ था अपने करियर की शुरुआती दौर में तब से अब में उसके करियर ग्राफ में बहुत अंतर है. वो इस तरह की चीज कैसे सोच सकता था. वो स्टार था. तो वो अपनी लाइफ को खत्म करने के बारे में क्यों सोचेगा.'
अंकिता ने कहा- 'इसके पीछे कोई तो कारण होगा. या तो कुछ चीजें उसे तकलीफ दे रही थी,
जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में था. वो इस तरह के सोच को दिमाग में आने से
पहले ही खत्म कर सकता था. वो जानता था कि उसे क्या चाहिए. वो बहुत बैलेंस इंसान था. अब ये तमाशा बंद हो जाना चाहिए.'
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे.
दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे. लेकिन अचानक ही दोनों अलग हो गए. उनके
ब्रेकअप ने फैंस को काफी निराश किया था.
दोनों को शो पवित्र रिश्ता में मान और अर्चना के रोल में देखा गया. इस रोल में दोनों काफी फिट थे. शो में उनकी केमिस्ट्री शानदार थी.
इसी शो से दोनों के बीच प्यार हुआ. दोनों 7 साल तक रिलेशन में रहे. सुशांत ने अंकिता को रियलिटी शो के मंच पर प्रपोज भी किया था. लेकिन फिर उनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.