सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रिनी का 18वां जन्मदिन 6 सितंबर को मनाया. इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम
पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इसमें वे बेटियों के साथ नजर आ रही हैं.
सुष्मिता ने इसके साथ लिखा की उनकी बेटी के साथ वे भी मां के रूप में 18 साल की हो गई हैं. इसलिए
सुष्मिता भी अपना जन्मदिन मना रही हैं.
उन्होंने लिखा, ये गजब की जर्नी रही है. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे, मैं तुम्हें एक मां से भी ज्यादा प्यार
करती हूं.
बता दें कि रिनी को सुष्मिता ने 25 साल की उम्र में गोद लिया था. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है. पिछले
दिनों सुष ने अपनी छोटी बेटी अलीसा का भी बर्थ डे मनाया था. अलीसा आठ साल की हो गई हैं.
सुष्मिता अपनी बेटियों पूरा समय देती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी छोटी बेटी अलीसा की फ्रेंड को गाना गाना
सिखाया था. इसे उन्होंने बेटी के लिए ऑकेस्ट्रा प्ले डेट कहा था.