scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर

सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 1/10
सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वो अपनी एक्टिविटीज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मेहंदी लगावते हुए वीडियोज भी पोस्ट किए थे.
सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 2/10
अब एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई फोटो शेयर की हैं. फोटोज में वो साड़ी पहने एथनिक लुक में नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप, चोकर नेकलेस पहने चारु खूबसूरत दिखीं.

सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 3/10
फोटोज में चारु ने अपनी हाथों और पैरों में लगी मेहंदी को भी फ्लॉन्ट किया. चारु की मेहंदी का कलर काफी गहरा चढ़ा है.
Advertisement
सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 4/10
फोटोज शेयर करते हुए चारु ने लिखा- 'सावन की पूजा'. चारु की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 5/10
मालूम हो कि चारु राजीव सेन संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों ही स्टार्स ने इस पर कुछ नहीं कहा है.
सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 6/10
चारु असोपा और राजीव सेन की शादी खूब चर्चा में रही थी. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी गोवा में हुई थी.
सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 7/10
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. फैंस चारु और राजीव की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 8/10
वर्क फ्रंट पर चारु असोपा को टीवी शो मेरे अंगने में से काफी नेम-फेम मिला था. चारु की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 9/10
इसके अलावा चारु अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, दिया और बाती हम जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
Advertisement
सुष्मिता की भाभी ने की सावन पूजा, मेहंदी लगाए एथनिक लुक में आईं नजर
  • 10/10
फोटोज- चारु असोपा इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement