scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल

सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 1/7
सुष्मिता सेन की भाभी चारु आसोपा इन दिनों घर पर ही रहकर एन्जॉय कर रही हैं, खुदको समय दे रहीं हैं.चारु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपनी पर्सनल लाइफ भी वो अपने फैन्स तक सोशल मीडिया के ज़रिये पहुंचाती रहती हैं.  लेकिन इसकी वजह से वो कई बार ट्रोल भी हो जाती है.

सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 2/7
चारू सोशल मीडिया कई तरह की पोस्ट करती हैं. वो अपने विचार भी बेबाकी से रखती हैं. लेकिन जिस तरह से उन्हें कई बार  ट्रोल किया जाता है, वो हैरान करता है. अब चारू ने इस सिलसिले में आजतक से खास बातचीत की है.
सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 3/7
आजतक से ख़ास बातचीत में चारू ने बताया “मैं मेरे फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए ही कनेक्टेड रहने की कोशिश करती हूं, इस पर ट्रोल्स के नेगेटिव कमेंट्स भी आते हैं लेकिन मैं नेगेटिव चीजों को इगनोर करती हूं, थोड़ा बुरा तो लगता है लेकिन मैं खुदपर इसे हावी नहीं होने देती और मुझे ऐसा लगता है की ट्रोल्स ऐसे लोग हैं जो खुद खुश नहीं है, इसलिए वो किसी और को भी खुश नहीं देख सकते.
Advertisement
सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 4/7
 चारू की माने तो वो पॉजिटिव कमेंट्स को ज्यादा तवज्जो देती हैं और नेगेटिव कमेंट्स इग्नोर कर देती हैं. उनके मुताबिक वो क्योंकि ध्यान लगाती हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. ध्यान की वजह से वो काफी शांत महसूस करती हैं.
सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 5/7
आपको बता दें कि हाल ही में चारू अपनी एक पोस्ट पर ट्रोल हुईं जहां उन्होंने पिंक टॉप पहना था. उस पर उन्हें बहुत नेगेटिव कमेंट्स आए. लेकिन उस समय भी चारू ने नेगेटिव कमेट्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था.
सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 6/7
फिलहाल चारू घर पर अपना यूट्यूब चैनल चला रहीं है जिसका नाम है “धुन चारु की”. इसमें वो अपनी कुकिंग स्किल्स, मेकअप टिप्स और कई चीज़े पोस्ट करती रहतीं है . चारू का हर वीडियो वायरल हो रहा है.

सुष्मिता सेन की भाभी को नहीं ट्रोलिंग का डर, बताया कैसे करती हैं हैंडल
  • 7/7
चारू से हमने उनके फ्यूचर प्लान के बारे में जानना चाह जिसपर उन्होंने कहा “ मैं एक अच्छे रोल का वेट कर रहीं हूं क्योंकि मेरे 10 साल के करियर में मैंने हर रोल किया है, बहु,बेटी भोली लड़की यहां तक की नेगेटिव किरदार भी किया है अब कुछ अलग चाहिए, मेरी इच्छा है की अगर मुझे मेरे डांस को दिखने का कोई रोल मिले तो मैं कर लूं क्योंकि मैंने कत्थक में सीखा है और फिलहाल मैं एक अच्छे किरदार के इंतज़ार में हूं.”

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement