बॉलीवुड के फेयरीटेल रोमांस का अंत हो गया है. रितिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो चुका है. कोर्ट पहुंचने पर दोनों ने एक दूसरे को देखकर स्माइल किया.
तलाक के बाद सुजैन खान ने रितिक रोशन से गुजारा भत्ता के तौर पर कुछ भी नहीं मांगा है. बांद्रा कोर्ट से बाहर निकल कर सुजैन ने रितिक को घर तक छोड़ने का ऑफर भी दिया.
हालांकि रितिक अपनी ही कार से घर वापस लौटे. लेकिन कोर्ट के बाहर निकल कर उन्होंने एक जेंटलमैन की तरह सुजैन को उनकी गाड़ी तक छोड़ा.
रितिक और सुजैन के दो बेटे हैं. रिहान और रिदान. ये दोनों किसके पास रहेंगे इस पर फैसला होना अभी बाकी है.
पिछले साल दिसंबर में इस जोड़े ने अलग होने का ऐलान किया था. पिछले कई महीनों से रितिक और सुजैन अलग-अलग रह रहे हैं.