scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुयश-किश्वर ने पोस्ट की LIPLOCK की तस्वीर

सुयश-किश्वर ने पोस्ट की LIPLOCK की तस्वीर
  • 1/5
टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट ने अपने पति सुयश राय के साथ लिपलॉक करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया में इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी. किसी को यह तस्वीर अच्छी लगी तो किसी ने दोनों को यह सुझाव दे डाला कि उन्हें अपनी मर्यादा में रहना चाहिए.
सुयश-किश्वर ने पोस्ट की LIPLOCK की तस्वीर
  • 2/5
बानी और सपना भावनानी ने भी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे देखकर लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर भी बहुत बातें हुई थीं.
सुयश-किश्वर ने पोस्ट की LIPLOCK की तस्वीर
  • 3/5
'जमाई राजा' की रोशनी यानी निया शर्मा ने अपनी बेव सीरीज 'ट्विस्टेड' में अपनी को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिपलॉक किया है. इस तस्वीर ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी थीं.
Advertisement
सुयश-किश्वर ने पोस्ट की LIPLOCK की तस्वीर
  • 4/5
'छोटी बहू' और 'शक्ति' में भोली भाली बहू के किरदार में दिखने वाली रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी की तस्वीर शेयर की थी. यह तस्वीर उनके बॉयफ्रेंड अभिनव शर्मा ने खींची थी. सोशल मीडिया पर उनके सेक्सी अवतार की आलोचना हुई थी. लेकिन इससे रुबीना पर कोई असर नहीं पड़ा और वो अभी भी अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सुयश-किश्वर ने पोस्ट की LIPLOCK की तस्वीर
  • 5/5
 'देवों के देव महादेव' में पार्वती के रोल में नजर आईं सोनारिका भदोरिया ने अपने मॉरिशस के ट्रिप की कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की थी. उस पर लोगों ने निगेटिव कमेंट्स देना शुरू कर दिया था. इसके बाद सोनारिका ने यह कहते हुए वो तस्वीरें हटा ली थी कि इतनी छोटी उम्र में वो इतनी निगेटिविटी को नहीं झेल सकती. हालांकि बाद में उन्होंने ये तस्वीरें फिर से पोस्ट की.

Advertisement
Advertisement