scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...

स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...
  • 1/6
स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं और एक लड़के को वह थप्पड़ तक लगा चुकी हैं.
स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...
  • 2/6
स्वरा ने एक मामला 'प्रेम रतन धन पायो' के दौरान का बताया. इस फिल्म में सलमान खान की बहन के रोल में स्वरा भास्कर दिखी थीं. शूट के दौरान राजकोट के एयरपोर्ट पर स्वरा को किसी ने गलत तरीके से छुआ था.
स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...
  • 3/6
सलमान खान के साथ होने और वहां टाइट सिक्योरिटी होने के बावजूद स्वरा के साथ ऐसी हरकत हुई थी. तब अभिनेता अनुपम खेर ने स्वरा को कार तक पहुंचाने में मदद की थी.
Advertisement
स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...
  • 4/6
हालांकि राजकोट में छेड़छाड़ करने वाले को स्वरा नहीं पहचान सकी थीं. लेकिन इससे पहले दिल्ली के बुक बाजार में एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी. तब स्वरा ने उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...
  • 5/6
लोकल ट्रेन में भी स्वरा के साथ छेड़खानी हो चुकी है. तब उनका सामना एक नशेड़ी से हुआ था. उस समय भी स्वरा ने डटकर इसका सामना किया था.




स्वरा भास्कर ने ऐसे चखाया मनचले को मजा...
  • 6/6
स्वरा के अनुसार लड़कियों को ऐसी हरकत करने वालों को जोरदार जवाब देना चाहिए और इस मामले में शर्म नहीं करनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement