एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले 10 साल में फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है. एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है, कई संघर्ष देखे हैं, लेकिन कभी हार नहीं मानी और अपने टैलेंट पर हमेशा विश्वास रखा. इसी का नतीजा रहा कि तापसी को अब इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेज में गिना जाता है.
तापसी पन्नू ने सिर्फ अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया हो ऐसा नहीं है, बल्कि उन्होंने तो अपनी फिटनेस और लुक्स पर भी काफी काम किया है. तापसी अपने करियर के शुरुआती सालों में कैसी दिखती थीं, और अब कैसी दिखने लगी हैं, इसमें जमीन-आसमान का अंतर है.
तापसी ने अपना फिल्मी करियर साल 2010 में फिल्म झूमंडी नादम से शुरू किया था. इसके बाद तापसी ने फिल्म आदुकलम कर तमिल सिनेमा में भी कदम रख लिया था. धनुष के अपोजिट उस फिल्म में तापसी का काम बेहतरीन रहा था और उस फिल्म ने कई नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे.
लेकिन तापसी को फिल्मी इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर की तरह देखा जाता था. एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री में तो डेब्यू कर लिया था, लेकिन बॉलीवुड में उनका सफर तीन साल बाद शुरू हो पाया. काफी पापड़ बेलने के बाद उन्हें फिल्म चश्मे बद्दूर में काम करने का मौका मिला. फिल्म में तापसी की कॉमिक टाइमिंग पसंद की गई थी.
इसके बाद जैसे-जैसे तापसी को फिल्में मिलती रहीं, उनकी फिटनेस, उनके लुक्स भी बदलते रहे. एक्ट्रेस ने खिलाड़ी से लेकर एजेंट तक कई किरदार बड़े पर्दे पर निभाए और हमेशा सफलता अपने नाम की.
चश्मे बद्दूर के बाद तापसी को पहली बड़ी पहचान फिल्म बेबी के जरिए मिली थी. कहने को फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे, लेकिन उनका एक छोटा सा सीन भी सभी के मन में घर कर गया था. उस फिल्म में तापसी का एक्शन अवतार सभी को पसंद आ गया था.
इसके बाद तापसी ने साल 2016 में अमिताभ बच्चन संग पिंक फिल्म में काम किया. उस फिल्म को उनके करियर में मील का पत्थर माना गया. फिल्म में तापसी ने कमाल कर दिखाया और उन्होंने आखिरकार खुद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया.
अब तापसी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने फिल्म नाम शबाना, बदला, सांड की आंख और थप्पड़ जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. बड़ी बात ये रही है कि उन्होंने इन फिल्मों में लीड रोल निभाया है, ऐसे में बतौर कलाकार उनका सम्मान काफी बढ़ गया है.