scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 1/9
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पंजाबी परिवार में जन्मीं तापसी पढ़ाई में काफी अच्छी थीं और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलिजी से पढ़ीं तापसी ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया है. तो फिर तापसी की लाइफ में वो टर्निंग पॉइंट कौन सा था जिसने उनके कदम एक्टिंग की दुनिया में मोड़ दिए? चलिए जानते हैं.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 2/9
दिल्ली के अशोक विहार से स्कूलिंग और फिर ग्रेजुएशन करने के बाद तापसी ने चैनल वी के रिएलिटी शो गेट गॉर्जियस के लिए ऑडीशन दिया था. इसमें वो सलेक्ट हो गईं और यहां से शुरू हुआ वो सफर जो उन्हें बॉलीवुड तक ले आया.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 3/9
इसके बाद तापसी एक फुल टाइम मॉडल बन गई थीं और एक साधारण परिवार की लड़की दुनिया को एक नए दृष्टिकोण से देख रही थी.
Advertisement
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 4/9
अपने मॉडलिंग के दिनों में तापसी ने बेहिसाब टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में काम किया. उन्होंने कई कॉम्पटीशन जीते. कुछ सालों बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें मॉडलिंग करके कभी भी वो पहचान नहीं मिलेगी जो उन्हें एक्टिंग के जरिए मिल सकती है. और तब उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 5/9
तापसी ने अपने करियर की शुरुआत की साउथ की फिल्मों से. उन्होंने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया. और मिली उन्हें उनकी पहली हिंदी फिल्म- चश्मे बद्दूर.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 6/9
इसके बाद तापसी फिल्म बेबी में नजर आईं लेकिन अब भी उन्हें उस फिल्म का इंतजार था जो उन्हें बॉलीवुड में पहचान बनाने में मदद करती. ये फिल्म थी साल 2016 में रिलीज हुई पिंक.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 7/9
अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में तापसी ने एक मोलेस्ट विक्टिम का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया. इसके बाद तापसी ने मुल्क, नाम शबाना और बदला जैसी कई फिल्में कीं जो सुपरहिट रहीं.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 8/9
अब तापसी अपने करियर की उस बुलंदी पर हैं जहां से उन्हें मुड़कर देखने की जरूरत नहीं. वह एक फेमस बॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे बॉलीवुड डीवा बनीं तापसी पन्नू?
  • 9/9
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement
Advertisement