तापसी पन्नू अपनी बेबाक राय और खुले विचारों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फिल्मों ने पिछले कुछ समय में इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है. फरवरी में रिलीज हुई तापसी की फिल्म थप्पड़ ने उन्हें दर्शकों के और करीब ला दिया है. अब तापसी एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनकी फिल्में या उनका बयान नहीं बल्कि उनका हेयरस्टाइल लोगों का ध्यान खींच रहा है.
दरअसल तापसी पन्नू ने अपने बालों को काटकर शॉर्ट लेंथ साइज दे दिया है. इस नए हेयरकट वाले लुक में उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'और मेरा एक्सपेरीमेंट जारी है...क्योंकि मेरे बाल कलरिंग हैंडल नहीं कर पाए इसलिए मैंने अपने बाल ही काट डाले. सुना है लोग अपने बालों से बहुत अटैच हो जाते हैं लेकिन मुझे लगता है कि ये घर की खेती है और मुझे अपने पंजाबी खून पर पूरा भरोसा है.'
उनके इस हेयरकट को देखकर उनके को-स्टार्स और सेलेब्स भी चौंक गए. भूमि पेडनेकर ने चौंकते हुए पूछा- एक सेकेंड, क्या ये थ्रोबैक फोटो है या तुमने सच में बाल काट लिए हैं.
थप्पड़ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी तापसी से लोकल भाषा में पूछा- ये क्या कर लिया? साकिब सलीम ने भी तापसी की फोटो पर कमेंट किया है.
इससे पहले तापसी ने हेयर एक्सपेरीमेंट का एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने अपने बालों को पर्पल कलर किया था. तापसी ने यह भी बताया कि 12वीं क्लास से उनका ये हेयर एक्सपेरीमेंट चल रहा है.
तापसी पन्नू पिछली बार फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी अच्छा फीडबैक दिया. हालांकि कर्मशियल बेसिस पर फिल्म कुछ ज्यादा नहीं कमा पाई. अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में फिल्म हसीन दिलरूबा है. इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे, हंसिका मोटवानी, ताहिर शब्बीर भी हैं.
Photos- Taapsee Pannu_Official Instagram