तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट पर बनी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. तभी से थप्पड़ की रिलीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. मुंबई में बीती रात थप्पड़ की स्क्रीनिंग रखी गई. जहां बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. चलिए जानते हैं इस स्क्रीनिंग में कौन-कौन पहुंचा.
सिंगर हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए.
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी थप्पड़ की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान अपारशक्ति का कूल एटिट्यूड देखने को मिला.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत व्हाइट टॉप और डेनिम जींस पहने थप्पड़ की स्क्रीनिंग में नजर आईं.
तस्वीर में एक्टर मानव कौल से बातचीत करते हुए तापसी पन्नू. मानव कौल भी थप्पड़ में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
एक्टर जावेद जाफरी स्क्रीनिंग में ग्रे टी-शर्ट और जींस में पहुंचे.
एक्टर अनूप सोनी अपनी पत्नी के साथ थप्पड़ की स्क्रीनिंग में नजर आए.
एक्टर पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग थप्पड़ की स्क्रीनिंग में पहुंचे.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा डेनिम लुक कैरी किए थप्पड़ की स्क्रीनिंग में नजर आईं.
थप्पड़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. मूवी में तापसी के अलावा Pavail गुलाटी, दिया मिर्जा, राम कपूर, तनवी आजमी, मानव कौल भी नजर आएंगे.
PHOTOS: YOGEN SHAH/INSTAGRAM