scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो

जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 1/7
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का लॉन्ग रनिग शो है. शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा बना रहता है. शो की पॉपुलैरिटी तो कमाल की है. शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) और उनके बापूजी चंपकलाल (अमित भट्ट) की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी लोगों को खूब पसंद आती है.

जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 2/7

अब शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में जेठालाल, टपु और दो बच्चे नजर आ रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों बच्चे कोई और नहीं बल्कि अमित भट्ट के रियल जुड़वा बच्चे हैं.

जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 3/7

शो में अमित भट्ट के जुड़वा बच्चों को इस एपिसोड के लिए कास्ट किया गया था. दोनों का रोल काफी शैतान बच्चों के तौर पर था, जो जेठालाल को फोन करके परेशान करते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 4/7

बता दें कि अमित के दोनों बेटे जब शो में नजर आए थे तो काफी छोटे थे. अभी दोनों काफी बड़े हो गए हैं और टिक टॉक स्टार हैं. अमित भट्ट भी उनके साथ टिक टॉक वीडियो बनाते हैं.

जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 5/7

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित जरूर एक बूढ़े बापूजी का किरदार निभा रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से भी उम्र में छोटे हैं. 
जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 6/7


शो की बात करें तो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के कारण शो की शूटिंग इन दिनों बंद. चैनल पर शो के रिपीट एपिसोड दिखाए जा रहे हैं.
जेठालाल नहीं ये है तारक मेहता के बापूजी का असली बेटा, वायरल वीडियो
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement