सब टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के दिलों में पिछले 9 साल से लगातार अपनी जगह बनाए हुए है. 28 जुलाई 2008 को शुरू हुए इस धारावाहिक के अब तक 2 हजार से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं.
पिछले 9 साल से इस शो से दर्शकों को बांधे रखने में बड़ा हाथ जेठालाल का भी है. बता दें कि जेठालाल, उनके परिवार और सोसाइटी के इर्दगिर्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी पिरोई गई है.
जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं दिलीप जोशी और यह करैक्टर इतना मशहूर हो चुका है कि लोग दिलीप को उनके असली नाम से कम और किरदार के नाम से ज्यादा जानते हैं.
जेठालाल की बाबूजी और पत्नी के आगे लाचारगी और सादगी को बेहद पसंद किया जाता है.
वैसे हम आपको याद दिला देंं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पॉपुलैरिटी बटोरने से पहले दिलीप जोशी बॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर में भी नजर आ चुके हैं.
इसमें वह सलमान खान और माधुरी दीक्षित के साथ दिखे थे. याद आया... फिल्म की हम आपके हैं कौन और इसमें दिलीप भोला प्रसाद के रोल में दिखे थे जो कालीदास पर रिसर्च कर रहा होता है.
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी की एक दिन की फीस करीब 50 हजार रुपये है.
एक महीने में दिलीप करीब 25 दिन शूट करते हैं और इस तरह उनकी एक महीने की सैलरी 12 से 13 लाख रुपये बनती है.
वैसे जेठालाल यानी दिलीप जोशी फिल्म मैंने प्यार किया में भी सलमान खान के साथ आ चुके हैं. वैसे कम लोग जानते हैं कि दिलीप जोशी मिमिक्री भी बेहतरीन करते हैं. उनका यही हुनर था जिसके चलते उनकी मां ने उनको थिएटर के लिए प्रोत्साहित किया था.
कई शोज और फिल्मों में छोटे रोल कर चुके दिलीप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि तारक मेहता शो साइन करने से पहले एक साल तक उनके पास कोई काम नहीं था.
असल जिंदगी में जेठालाल यानी दिलीप जोशी ऐसे दिखते हैं. उनकी पत्नी का नाम पत्नी जयमाला है और इस कपल के दो बच्चे हैं- बेटा रित्विक और बेटी नियति.