तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. सेट से लोहड़ी मनाते हुए स्टार्स की तस्वीरें सामने आ गई हैं. गोकुलधाम की लेडीज लोहड़ी के मौके पर भांगड़ा भी करेंगी. शो में डबल धमाल होने वाला है.
इस खुशी के मौके पर पूरी गोकुलधाम सोसायटी जश्न के माहौल में डूबी है. सभी पंजाबी गेटअप में तैयार हुए हैं.
बता
दें कि शो में लोहड़ी का त्योहार और भी स्पेशल होने वाला है जब पंजाबी
सिंगर जस्सी गिल शो में एंट्री करेंगी. शो में रोशन सिंह जस्सी गिल को गोद
में भी उठाएंगे.
शो में महिला मंडल को सोनू डांस (भांगड़ा) सीखाएंगी. इस
बारे में एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए सोनू यानी पलक सिधवानी ने
कहा- 'मैं डांस को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती हूं. लेकिन जब मुझे महिला मंडल
को डांस (भांगड़ा) में मदद करने के लिए कहा गया तो मैं थोड़ी सी नर्वस हो
गई थी.'
'भाग्य से वो सभी रियल लाइफ में अच्छी डांसर्स हैं और उन्हें
भांगड़ा सिखाने में मुश्किल नहीं हुई. वास्तव में उन्हें सिखाते-सिखाते
मैंने उनसे कई नए डांस मूव्स सीखे.'
पलक ने कहा- 'हमने काफी एन्जॉय किया. शो में
हमारी वो केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग महिला
मंडल की डांस परफॉर्मेंस देख कर दंग रह जाएंगे.'