scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?

सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 1/11
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदार टीवी ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं. शो का छोटे से छोटा किरदार भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है. तारक मेहता ने इन कलाकारों को वो शोहरत दिलाई जो उन्हें दूसरे शोज या फिल्में नहीं दिला पाईं. जानते हैं तारक मेहता के उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने फिल्मों कर अपना लक आजमाया लेकिन वे फ्लॉप रहे.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 2/11
तारक मेहता के पॉपुलर किरदारों में से एक जेठालाल यानि दिलीप जोशी भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन में दिखे थे. इसके अलावा दिलीप जोशी ने फिराक, खिलाड़ी 420, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मो में फ्लॉप रहे दिलीप जोशी आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 3/11

दिशा वकानी का चाहे लोग दयाबेन के नाम से जानते हैं, लेकिन वे भी फिल्मों में अपना लक आजमा चुकी हैं. हालांकि उन्हें इसमें खास सफलता हासिल नहीं हुई. दिशा वकानी को मूवीज में साइड रोल्स ही मिले. दिशा वकानी फूल और आग, देवदास, जोधा अकबर, मंगल पांडे, C Kkompany, लव स्टोरी 2015 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन दिशा को शोहरत तारक मेहता ने दिलाई.

Advertisement
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 4/11

तारक मेहता फेम मुनमुना दत्ता आज बेहद पॉपुलर हैं. शो में उनके कैरेक्टर का नाम बबीता अय्यर है. बबीता को भी फिल्मों से लोकप्रियता नहीं मिली. बबीता ने मुंबई एक्सप्रेस, हॉलिडे जैसी मूवीज में काम किया है.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 5/11
कॉमेडियन रवि कुमार आजाद अब इस दुनिया में नहीं हैं. तारक मेहता में वे डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल अदा करते थे. ये शो करने से पहले वे फिल्मों में काम कर चुके थे. कवि कुमार आजाद ने राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, आबरा का डाबरा, मदहोशी, जोधा अकबर में काम किया था.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 6/11
तारक मेहता की अंजलि यानि नेहा मेहता हिंदी फिल्मों और गुजराती मूवीज में नजर आई थीं. वे तेलुगू फिल्म भी कर चुकी हैं.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 7/11
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का रोल कर सभी को एंटरटेन करने वाले श्याम पाठक एक चीनी मूवी में काम कर चुके हैं. फिल्म का नाम था Lust, Caution. इसमें श्याम ने ज्वैलरी शॉपकीवर का रोल प्ले किया था.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 8/11

जेनिफर मिस्त्री शो में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाती हैं. वे अजय देवगन की मूवी हल्ला बोल और अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट में काम कर चुकी हैं.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 9/11
तारक मेहता में भव्या गांधी ने टीनएजर टपू का रोल किया था. उनके शो छोड़ने के बाद राज अनादकट ने टेकओवर किया था. भव्या फिल्म स्ट्राइकर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वे कई गुजराती फिल्मों भी कर चुके हैं.
Advertisement
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 10/11
एक्टर शरद संकला टीवी शो में अब्दुल भाई का रोल प्ले करते हैं. वे शानदार कॉमेडियन हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. शरद प्यार तो होना ही था, हम हैं बेमिसाल, जागृति जैसी मूवी में काम कर चुके हैं.
सलमान-ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं तारक मेहता के ये स्टार्स, आपने पहचाना?
  • 11/11
तारक मेहता के नाटू काका यानि घनश्याम नायक को कौन नहीं जानता. वे पिछले 60 सालों से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने 1960 में आई फिल्म मासूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वे संजय लीला भंसाली की मूवी हम दिल दे चुके सनम में नौकर का रोल अदा कर चुके हैं. वे बेटा, तिरंगा, क्रांतिवीर, घातक, चाइना गेट जैसी फिल्मों में भी दिखे हैं.
Advertisement
Advertisement