scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?

13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 1/8
साल 2007 में आई थी फिल्म तारे जमीन पर. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई की थी लेकिन बॉलीवुड को दर्शील सफारी जैसा बेहतरीन अदाकार भी दिया था. दर्शील ने खूबसूरत फिल्म में इशान का किरदार निभाकर सभी का दिल जीता था. आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी ने स्क्रीन पर खूब रंग जमाया था. आज दर्शील सफारी का जन्मदिन है. वो अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 2/8
आज से 13 साल पहले मासूम और क्यूट से दिखने वाले दर्शील अब काफी स्मार्ट हो गए हैं. ये देखिए इस तस्वीर को देख कोई नहीं कह सकता है कि ये वही कलाकार है जिसने तारे जमीन पर में इशान का किरदार निभाया था.
13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 3/8
दर्शील ने बॉलीवुड में शुरूआत तो जोरदार की लेकिन उनका बाद का सफर ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ. फिल्म तारे जमीन पर को मिली सफलता को दर्शील अपने करियर में ज्यादा भुना नहीं पाए.
Advertisement
13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 4/8
दर्शील ने तारे जमीन पर के बाद बम-बम बोले, जोकोमैन जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन कोई भी फिल्म दर्शकों के दिल को नहीं जीत पाई. दर्शील का जादू फीका पड़ता दिखाई दे रहा था.

13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 5/8
फिर साल 2016 में दर्शील ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया. जी हां, ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन दर्शील ने अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने के लिए ये फैसला लिया.
13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 6/8
साल 2016 में दर्शील सफारी ने थिएटर की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने सबसे पहले  Could I help You नाम के प्ले में काम किया. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और सभी को लगने लगा दर्शील तारे जमीन पर के बाद फिर फॉर्म में लौट आए हैं.

13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 7/8
इसके बाद दर्शील सफारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने थिएटर की दुनिया में ही और काम करने की कोशिश की. इसी का नतीजा रहा है कि उन्होंने 'Two Adorable Losers', 'कैसे करेंगे',  इनमें केन आई हेल्प यू, अग्रेसिव फास्ट बॉलर, टू अडोरेबल लूजर जैसे बेहतरीन प्ले में काम किया. दर्शील की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई.
13 साल में इतना बदल गया तारे जमीन पर फेम एक्टर, जानें कहां है अब?
  • 8/8
अब सवाल उठता है कि क्या फिर हम दर्शील सफारी को बड़े पर्दे पर वापसी करते देखेंगे. इस सवाल का दर्शील ने एक इंटरव्यू में दिलचस्प जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे सिर्फ एक्टिंग करनी है, फिर वो मैं फिल्म के लिए करूं, थिएटर के लिए या फिर टीवी के लिए. एक्टिंग मेरा पैशन है और मैं तब तक ये जारी रखूंगा जब तक मुझे अच्छी कहानियां मिलती रहेंगी'. अब दर्शील के तमाम फैंस तो चाहते हैं कि वो थिएटर के साथ-साथ फिल्मों में भी फिर काम करना शुरू करें, लेकिन दर्शील क्या फैसला लेते हैं ये देखने वाली बात होगी.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement