बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू ने अपना 43वां जन्मदिन बुधवार को मनाया. इस मौके पर
शिल्पा शेट्टी समेत उनके तमाम दोस्तों ने शिरकत की. तस्वीरों में देखिए तब्बू के
जन्मदिन की पार्टी...
तब्बू ने जन्मदिन की पार्टी में ब्लैक और पर्पल रंग की यह ड्रेस पहनी.
मुंबई के नीडो रेस्टोरेंट में हुई इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने भी शिरकत की.
दिल वालों के दिल का करार लूटने वाली शिल्पा के गले में डिजाइनर जूलरी थी तो होठों पर उनकी जानी-पहचानी दिलकश मुस्कान.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ट्विटर पर तब्बू को बधाई देने के बाद पार्टी में भी शरीक हुए.
फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी तब्बू को बधाई देने पहुंचे.
फिल्म डायरेक्टर केन घोष ने भी तब्बू को बधाई दी. उन्होंने बाकी हस्तियों के साथ पार्टी में
हिस्सा लिया.