स्विट्जरलैंड की लग्जरी घड़ी निर्माता कंपनी 'टैग ह्यूर' के ब्रैंड एंबेसडर शाहरुख खान और फॉर्म्युला वन ड्राइवर करुण चंडोक मुंबई के एक मॉल में 'टैग हायर कैरेरा मोनाको जीपी लिमिटेड एडिशन वॉच' को लॉन्च करने पहुंचे.
स्विट्जरलैंड की लग्जरी घड़ी निर्माता कंपनी 'टैग ह्यूर' से किंग खान काफी लंबे समय से जुड़े हैं, जबकि करुण चंडोक दो साल से इस कंपनी से बतौर ब्रैंड एंबेसडर जुड़े हैं.
शाहुरुख खान ने इस मौके पर बताया कि उन्हें बचपन से ख्वाहिश थी कि उनके पास अपनी 'टैग हायर' की घड़ी हो.
किंग खान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ मॉल में पहुंचे.
दोनों दिग्गजों ने इस दौरान मीडिया से भी बात की.
दोनों के हाथों में 'टैग ह्यूर कैरेरा मोनाको जीपी लिमिटेड एडिशन वॉच' काफी जंच रही थी.
किंग खान के अलावा 'टैग ह्यूर' के एक और ब्रैंड एंबेसडर करुण चंडोक भी इस इवेंट में पहुंचे.
किंग खान जल्द ही फिल्म 'नॉटी @ 40' में दिखाई दे सकते हैं.
अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हर मैच में पहुंचने वाले किंग खान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से इस इवेंट के लिए समय निकाला.
इस दौरान किंग खान ने इवेंट पर मौजूद 'टैग ह्यूर' फॉर्मूला वन कार पर भी हाथ आजमाया.