होली का त्योहार सभी ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड स्टार किड्स ने भी होली पर जमकर मस्ती की. नन्हे नवाब तैमूर अली खान भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी स्पेशल तरीके से होली मनाई.
तैमूर की होली की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर ने अपने घर पर रहकर ही होली खेली.
तैमूर की बालकनी में खड़े होकर पिचकारी चलाते हुए कई फोटोज सामने आई हैं. इस दौरान तैमूर की नैनी भी साथ में खड़ी नजर आईं.
वहीं सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू ने भी स्पेशल तरीके से होली खेली. होली के रंगों में रंगीं इनाया की बेहद क्यूट फोटो सामने आई हैं.
सोहा
अली खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनाया की फोटो शेयर की हैं.
फोटो शेयर करते हुए सोहा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
बता
दें कि इनाया और तैमूर स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अक्सर दोनों के साथ
में खेलते हुए फोटो सामने आते हैं. इनाया और तैमूर के राखी सेलेब्रेशन की
तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
(फोटोज- इंस्टाग्राम)