तैमूर अली खान पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. उनकी फोटोज
अक्सर मीडिया में वायरल होती रहती है. हर बार तैमूर कैमरे के सामने अपनी
क्यूट फोटोज देने से पीछे भी नहीं हटते. हाल ही में पैपराजी को चिढ़ाते हुए
उनकी कुछ तस्वीर वायरल हो रही है.
इन फोटोज में तैमूर अपने पापा सैफ अली खान और अपनी नैनी के साथ देखे जा
सकते हैं. दोनों ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है. दोनों के बीच में तैमूर पैपराजी
को देख चिढ़ाते नजर आ रहे हैं.
तैमूर की ये फनी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बैटमैन लोगो वाली टीशर्ट और शॉर्ट्स में वे बेहद क्यूट लग रहे हैं.
तैमूर अक्सर अपनी मां करीना कपूर खान के साथ स्पॉट किए जाते हैं. पैपराजी के सामने भी तैमूर बहुत फ्रेंडली नजर आते हैं. लेकिन इस बार वे पापा सैफ संग बाहर निकले थे.
हाल ही में सैफ अली खान और तैमूर अली खान की एक फोटो काफी चर्चा में थीं. लोग तैमूर और सैफ की तस्वीर देख तैमूर को अपने पापा की कार्बन कॉपी कह रहे थे.
कई फोटोज में तैमूर का चेहरा करीना से भी काफी मिलता जुलता नजर आ चुका है.
करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी. इन मोनोक्रोम फोटोज में तैमूर क्यूट लगे.
बता दें कि इस साल सैफ-करीना के बेटे तैमूर ने जमकर होली खेली है. इनाया के साथ उनकी रंग खेलती हुई तस्वीरें काफी वायरल हुईं.
PHOTOS: Instagram