scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 1/10
करीना कपूर-सैफ अली खान के बेटे तैमूर और सोहा-कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू, भाई-बहन हैं. अब तक राखी के इस त्योहार पर दोनों हमेशा साथ नजर आए हैं. लेक‍िन इस बार कोरोना वायरस की वजह से उन्हें अपना राखी सेलिब्रेशन अकेले ही मनाना पड़ा. लेक‍िन सोहा अली खान ने फैंस को निराश ना करते हुए इनाया के राखी सेलिब्रेशन की खूबसूरत फोटो साझा की है.

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 2/10
पीले ड्रेस और गुलाबी दुपट्टा लिए इनाया होम स्टाफ को राखी बांधते नजर आ रही हैं. वे इस ट्रेड‍िशनल गेटअप में बेहद क्यूट लग रही हैं. सामने ही थाल में रोली, चंदन और दीप जला है. तो इनाया ने अपना रक्षाबंधन भाई के बिना कुछ इस तरह मना लिया.

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 3/10
इस फोटो के साथ ही सोहा ने लिखा- 'जब मैंने इनाया को राखी और सुरक्षा के वादे के बारे में बताया तो उसने मुझसे कहा कि मैं शोभा दीदी को राखी बांध लूंगी क्योंकि वो हर रोज मेरी सुरक्षा करती हैं और मेरी देखभाल भी'.

Advertisement
भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 4/10
तैमूर और इनाया की एक फोटो रिपोस्ट करते हुए करीना ने लिखा- 'इन्नी सोच रही है कि ट‍िम की तरह पाउट कैसे बनाऊं'. सोहा ने भी इस फोटो को रक्षाबंधन पर रिपोस्ट किया है.

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 5/10
वहीं भाई सैफ अली खान के साथ भी सोहा के बचपन को देखा जा सकता है. उन्होंने एक पुरानी फोटो साझा करते हुए लिखा- 'इसमें कोई शक नहीं कि आप सबसे कूलेस्ट भाई हैं. और इसमें भी कोई शक नहीं कि मुझे कूल होने का पहला शब्द भी नहीं पता है'.

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 6/10
सैफ और सोहा की बॉन्ड‍िंग बहुत खास है. वे दोनों अक्सर एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. पटौदी पर‍िवार के राखी सेलिब्रेशन का हमेशा ही फैंस को इंतजार रहता है.

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 7/10
बात करें पटौदी फैमिली की उभरती एक्ट्रेस और सैफ की बेटी सारा अली खान की, तो उन्होंने भी भाई इब्राहिम के साथ एक वीड‍ियो शेयर किया है.


भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 8/10
इस वीड‍ियो में दोनों की मस्ती देखी जा सकती है. स्वीमिंग पूल में इब्राहिम, सारा को डंप करते देखे जा सकते हैं. सारा और इब्राहिम की जोड़ी, लोगों को सिबलिंग गोल्स देती है.

भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 9/10
वहीं तैमूर के साथ भी सारा का खास रिश्ता है. वह अपने इस छोटे भाई से बहुत प्यार करती है और उसके साथ भी खूब मस्ती चलती है.



Advertisement
भाई तैमूर के बिना इनाया ने कैसे मनाई राखी, देखें पटौदी पर‍िवार का सेलिब्रेशन
  • 10/10
इस बार कोरोना वायरस की वजह से सभी अपने-अपने घरों में राखी मना रहे हैं. ऐसे में जरुरी भी है कि बिना मिले वर्चुअल तरीके से ही राखी सेलिब्रेट किया जाए.

Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement