तापसी पन्नू बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखती हैं. इसकी वजह है पर्दे पर निभाए गए तापसी के शानदार किरदार. तापसी बॉलीवुड में आने से पहले साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं.
तापसी ने साल 2000 में Jhummandi Naadam फिल्म से डेब्यू किया था. अब तक के 9
साल के करियर में तापसी का लुक भी काफी बदल गया है. उनकी पुरानी तस्वीरें
देखकर पहचानना भी मुश्किल है.
तापसी ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. साउथ इंडस्ट्री में हिट फिल्में देने के बाद तापसी ने बॉलीवुड का रुख किया. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी चश्मेबद्दूर. इसके बाद तापसी ने 2014 में अक्षय कुमार के साथ बेबी में काम किया.
तापसी को बॉलीवुड में 2016 में आई फिल्म पिंक से पहचान मिली. इसके बाद तापसी लगातर बॉलीवुड में अपना रुतबा बनाए हुए हैं.
तापसी भले की बॉक्स ऑफिस की रेस में टॉप एक्ट्रेस में शामिल नहीं हैं, मगर उनकी फिल्मों को क्रिटिक्स और फैंस दोनों ने सराहा है.
तापसी ने 8 साल की उम्र से ही कथक और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली.
तापसी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन मॉडलिंग के बाद तापसी पन्नू ने एक्टिंग करियर चुना.
तापसी के अब तक के फिल्मी करियर को देखें तो अदाकारी के साथ उन्होंने अपने लुक्स पर भी काम किया है. अब तापसी पहले से ज्यादा ग्लैमरस नजर आती हैं.