करण जौहर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एक नया चेहरा देखने को मिलेगा, जिसका नाम है- तारा सुतारिया.
बता दें कि तारा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' में छोटे सा किरदार निभाया था. लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' उनके लिए प्रॉपर लॉन्चिंग है.
तारा एक वीजे और डांसर भी हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे और दिशा पाटनी का नाम तेजी से उभरा था और अब तारा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.
तारा ने 'एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा', 'बेस्ट ऑफ लक निक्की', 'द सूट लाइफ ऑफ सिंह सिस्टर्स', 'ओय जस्सी जस्सी' और 'शेक इट अप' जैसे शोज किए हैं.
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि धर्मा प्रोडक्शन इस साल तीन-चार नए चेहरे लॉन्च करेगा.
तारा के सवाल पर करण ने कुछ कहने से मना कर दिया.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Pictures- Instagram