तसलीमा नसरीन ने ट्विवर पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा ब्वॉयफ्रेंड मुझसे 20 साल छोटा है. इट्स कूल.'
साहित्य की दुनिया में विवादों की सबसे नजदीकी रिश्तेदार हैं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन. 1994 से निर्वासन की जिंदगी जी रही तस्लीमा ने अपनी उम्र के अलग-अलग पड़ाव की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. 51 साल की तस्लीमा की यह ताजा तस्वीर है.
48 की उम्र में तस्लीमा ऐसी दिखती थीं. बांग्लादेश में रहते हुए उन्होंने हिंदू विरोधी सांप्रदायिकता के खिलाफ 'लज्जा' नाम की किताब लिखी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी कर दिया गया था. उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा था. यूरोप और अमेरिका में रहने के बाद अब वह भारत में रहती हैं.
यह हैं 42 साल की तस्लीमा. उन्हें असल प्रसिद्धि 20वीं सदी के आखिरी सालों में मिली जब उन्होंने अपने नारीवादी विचारों और धर्म की आलोचना को मजबूती से रखना शुरू किया. वह अकसर इस्लाम धर्म की कड़ी आलोचना करती हैं.
तस्लीमा ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं. यहां वह नारीवादी विषयों पर लिखने का दावा करती हैं. लेकिन उन पर पब्लिसिटी के लिए अश्लील और उल-जलूल बातें लिखने का आरोप भी लगता है.
38 साल की तस्लीमा बांग्ला साड़ी में खूबसूरत तो लग रही हैं, लेकिन अब अपने वतन के लिए उनके मन में जरा सा प्यार भी नहीं बचा है. वह कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें बांग्लादेशी लेखिका न कहा जाए क्योंकि वह एक मूर्ख देश है, जिसने उन्हें निकाल दिया.
29 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं तस्लीमा. कुछ लोग तस्लीमा की तुलना ट्विटर की पब्लिसिटी गर्ल पूनम पांडे से करते रहे हैं. लेकिन खुद को नारीवादी बताने वाली तस्लीमा ने एक बार पूनम को सरेआम ट्विटर पर गाली दे दी.
तस्लीमा ने पूनम के लिए जो कहा वह शायद ही कोई औरत दूसरी औरत के लिए कहेगी. उन्होंने लिखा था, 'पूनम पांडे न्यूड हो गई, लेकिन अब भी संतुष्ट नहीं है. वह ऐसी कोई गंदी हरकत करना चाहती है, जो अब तक किसी ने नहीं की. वह चाहती हैं कि उनके साथ सार्वजनिक रूप से संभोग किया जाए.' यह तस्लीमा की 26 की उम्र की तस्वीर है.
यह हैं 24 साल की तस्लीमा. 2007 में जब यूपीए सरकार तस्लीमा को शरण देने पर विचार कर रही थी तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका पक्ष लेते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें शरण दे सकती तो वह गुजरात चली आएं, यहां वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
तस्लीमा चुन-चुन कर ऐसे विषयों पर ट्वीट करती हैं, जिनसे उन्हें प्रसिद्धि मिले. कभी अंगवस्त्रों में अपनी तस्वीर सार्वजनिक करने वाली तस्लीमा ने एक बार सनी लियोन को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था, 'जब आप पॉर्न स्टार को सेलेब्रिटी बनाते हैं तो देश के युवाओं पर गलत असर जाता है. आप अपनी बेटियों को पॉर्न स्टार बनने का सपना देखने के लिए उकसाते हैं.'
24 साल की उम्र में तस्लीमा नसरीन. पिछले साल तस्लीमा ने मशहूर बंगाली लेखक सुनील गंगोपाध्याय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस पर सुनील ने हैरानी जाहिर की थी.
यह है 18 साल की उम्र में तस्लीमा नसरीन की तस्वीर. उऩका व्यक्तित्व विवादों में रहा है. उन पर फूहड़ता और लोकप्रियतावादी हथकंडे अपनाने के आरोप भी लगते रहे हैं. लेकिन फिर भी कई मंचों पर उन्हें 'प्रोग्रेसिव जमात' के लेखकों में ही गिना जाता है.