टीवी की दुनिया के ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ ब्याह रचाया है. इनमें से कुछ ने साल-दो साल में ही तलाक ले लिया. लेकिन कई जोड़ियां ऐसी
भी हैं जो आज भी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. ट्विटर पर हमने उनकी तस्वीरें खंगाली और हाजिर हैं उनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरों के साथ...
गुरमीत चौधरी-देबीना बैनर्जी
वैसे तो ये दोनों टीवी शो 'रामायण' में राम-सीता बनकर पहली बार साथ नजर आए. लेकिन इनकी मुलाकात साल 2006 में एक कॉन्टेस्ट के दौरन हुई थी. गुरमीत अक्सर अपने दोस्त के साथ देबीना के घर आया करते थे. फिर साथा काम किया और दोनों एक दूसरे के और भी करीब आए. 15 फरवरी 2011 को इन्होंने शादी कर ली.
हितेन तेजवानी-गौरी प्रधान
इन दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन के सेट पर हुई. फिर इन दोनों ने सीरियल 'कुटुम्ब' में साथ काम किया. एक दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बावजूद इन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ. 29 अप्रैल 2004 को इन्होंने शादी कर ली. इनके जुड़वा बच्चे हैं.
मानव गोहिल-श्वेता क्वात्रा
इन दोनों ने साथ में एक भी सीरियल में काम नहीं किया. लेकिन सोशल इवेंट्स में इनकी मुलाकातें होती थीं. साल 2004 में इन दोनों ने शादी की. इनकी एक बेटी है.
राम कपूर-गौतमी गाडगिल
टीवी सीरियल 'घर एक मंदिर' में दोनों ने काम किया. सीरियल दो साल चला. इसके बाद साल 2003 में इन्होंने शादी कर ली. इन दोनों के दो बच्चे हैं.
राकेश वशिष्ठ-रिद्धी डोगरा
डेली सोप 'मर्यादा' में दोनों ने साथ काम किया. इसी बीच 29 मई 2011 को इन्होंने शादी कर ली.
साईं देवधर-शक्ति आनंद
टीवी सीरियल 'सारा आकाश' में इन दोनों ने साथ काम किया था. मार्च 2005 में इन्होंने शादी की. आज एक बच्ची के माता-पिता हैं.
शरद केलकर-कीर्ति
साल 2005 में सीरियल 'सिंदूर तेरे नाम का' के सेट पर इन दोनों की मुलाकात हुई. दोनों की बीच प्यार हुआ और इसी साल इन दोनों ने चट मंगनी-पट ब्याह रचा डाला. पिछले साल 11 फरवरी को ये दोनों पेरेंट्स भी बन गए. इन्होंने अपने नाम के शुरुआती अक्षर जोड़कर बिटिया का नाम केशा रखा.
अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी
डेली सोप 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के दौरान इन दोनों ने शादी की. साल 2005 में इस जोड़ी ने ब्याह रचाया. पिछले साल रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' में भी ये जोड़ी साथ नजर आई थी.
गुरदीप कोहली-अर्जुन पुंज
10 दिसंबर 2006 को गुरदीप कोहली ने सीरियल 'संजीवनी' के को-स्टार अर्जुन पुंज से शादी की. इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मेहर रखा है.