scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS

दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 1/9
समाज में भले ही हिंदू और मुस्लिम धर्मों के बीच दीवार हो लेकिन बॉलीवुड के साथ टीवी में भी कई ऐसे कपल हैं, जो धर्मों की दीवार से काफी ऊंचे हैं. जानते हैं कुछ ऐसे सिलेब्स के बारे में जिन्होंने या तो दूसरे धर्मों में शादी की है या उनके पार्टनर दूसरे धर्म के हैं.


दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 2/9
पिछले 6 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद 'बिग बॉस-9' के कंटेस्टेंट्स किश्वर मर्चेंट और सुयश राय पिछले साल शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर धूमधाम के साथ शादी रचाई. सुयश राय हिंदू पंजाबी फैमिली से हैं, जबकि किश्वर मर्चेंट मुस्लिम फैमिली से वास्ता रखती हैं.
दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 3/9
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान, रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं. दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं. रॉकी इसी शो के एग्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर हैं. हिना मुस्लिम धर्म से हैं और रॉकी हिन्दू हैं. दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करनी की प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement
दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 4/9
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की बेटी का रोल प्ले कर रहीं नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी अपने को-स्टार मोहसिन खान को डेट कर रही हैं. दोनों ही कपल एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं.
दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 5/9
शो 'ससुराल सिमर का' में सिमर का रोल करने वालीं दीपिका कक्कड़ और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दीपिका हिंदू हैं और शोएब मुस्लिम. फिलहाल दोनों 'नच बलिए-8' में दिखाई दे रहे हैं और बहुत जल्द दोनों शादी करने वाले हैं.
दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 6/9

टेलीविजन के हैंडसम हंक इकबाल खान हैदराबाद में फाल्गुनी पाठक के वीडियो सॉन्ग 'मैं तेरी दीवानी हूं' के शूट के दौरान अपनी लेडी लव स्नेहा छाबड़ा से मिले थे. दोनों को ही इस सॉन्ग में एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया था, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 2007 में दोनों ने शादी का ली. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अमारा खान है.
दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 7/9

एक्टर हुसैन कुवजेरवाला ने 9 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड टीना से शादी की. टीना और हुसैन ने साल 2005 में हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों की पंरपरा के हिसाब से शादी की थी. इनकी शादी को हुए 12 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है.

दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 8/9
टीवी शो 'कहीं तो होगा' में कशिश के रोल में दिखीं एक्ट्रेस आमना शरीफ मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उनके पति अमित कपूर पंजाबी फैमिली से हैं. दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 27 दिसंबर 2013 को शादी के बंधन में बंध गए.
दूसरे धर्म के हैं इन टीवी सितारों के PARTNERS
  • 9/9
साल 2006 में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने 20 साल की उम्र में भरत नर्सिगहानी से शादी की थी. चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद चाहत ने फरहान मिर्जा को डेट करना शुरू किया. एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 8 फरवरी 2013 को उन्होंने शादी कर ली. पिछले साल ही 3 सितंबर को एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने एक बेटी जन्म दिया जिसका नाम जौहर रखा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement