scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो

पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 1/10
मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. बी प्राक की पत्नी प्रेग्नेंट हैं. सिंगर जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 2/10
बी प्राक ने इंस्टा पर अपनी पत्नी संग एक तस्वीर शेयर की है. फोटो ने उनकी पत्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. कपल साथ में रोमांटिक पोज दे रहा है.
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 3/10
फैंस संग गुडन्यूज शेयर करते हुए बी प्राक ने लिखा- हे बेबी मम्मी पापा आपका इंतजार कर रहे हैं. बी प्राक के इस गुडन्यूज देने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स सिंगर को बधाई दे रहे हैं.
Advertisement
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 4/10
मीका सिंह, नुपुर सेनन, सोनम बाजवा, कनिका कपूर, गौहर खान, अली गोनी, निशा रावल जैसे सेलेब्स ने बी प्राक को बधाई दी है.
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 5/10
बी प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सिंगर हैं. उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. प्राक ने केसरी का पॉपुलर सॉन्ग तेरी मिट्टी गाया था. इस गाने ने प्राक को बॉलीवुड लवर्स के बीच भी फेमस कर दिया.

पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 6/10
अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सुपरहिट सिंगल फिलहाल को भी बी प्राक ने गाया था. वे खिलाड़ी कुमार संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बी प्राक के गाने रिलीज होते ही चार्टबस्टर पर ट्रेंड करते हैं.
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 7/10
ई-साहित्य आज तक में बी प्राक ने अक्षय संग फोन पर पहली मुलाकात का जिक्र किया था. सिंगर ने कहा था-  मैं दुबई में था और धर्मा प्रोडक्शन्स के म्यूजिक सुपरवाइजर को मैंने अपना गाना भेजा हुआ था. उन्होंने इस सॉन्ग को अक्षय कुमार और करण जौहर को सुनाया. फिर इसके बाद उनसे मैं फोन पर बात करने लगा. फोन पर उन्होंने अक्षय कुमार को भी कॉन्फ्रेंस पर ले लिया.
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 8/10
''अक्षय ने पंजाबी में मुझे कहा कि उन्हें ये गाना बेहद पसंद आया है. मैं उनकी बात सुनता रहा लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि वे कौन बोल रहे हैं. मैंने पूछा कि पाजी मैंने आपको पहचाना नहीं. इतने में अक्षय हंसने लगे और उन्होंने कहा कि मैं अक्षय कुमार बोल रहा हूं. ''

पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 9/10

''इतना सुनना था कि मेरे पैरों नीचे से जमीन ही खिसक गई. मैं उस समय इतना उत्साहित हो गया था कि मैं आपको बता नहीं सकता. अक्षय कुमार मेरे फेवरेट एक्टर हैं और जब उनसे मेरी बात हुई तो मुझे एहसास हुआ कि सपने भी पूरे होते हैं. वे मेरे लिए भगवान समान हैं.''

Advertisement
पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' के सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की फोटो
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement