सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के साथ डेजी शाह का डेब्यू करना क्या इस नई-नवेली हिरोइन के लिए होगा लकी? या फिर उनका भी होगा वही हाल जो कि अब तक अधिकतर अभिनेत्रियों के साथ होता आया है. इतिहास गवाह है कि सलमान के साथ डेब्यू करने वाली हिरोइनों के लिए वो अनलकी साबित हुए हैं.
भाग्यश्री, चांदनी ,स्नेहा उल्लाल, भूमिका चावला, जरीन खान इन सभी ने सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन सबका करियर चौपट हो गया.
अब सलमान एक और हिरोइन डेजी शाह को फिल्म में लॉन्च कर रहे हैं. डेजी सलमान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. फिल्म के हिट या फ्लॉप की बाद तो रिलीज होने के बाद की जाएगी.
आपको बता दें, डेजी सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड के ओरिजनल साउथ इंडियन वर्जन की हीरोइन भी थी.
लकी में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली स्नेहा उल्लाल के लिए ये फिल्म बिल्कुल अनलकी साबित हुई.. एश्रर्या से मिलती जुलती सूरत वाली ये हिरोइन दोबारा शायद ही किसी फिल्म में नजर आई.
फिल्म 'वीर' में सलमान के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जरीन खान का तो करियर ही उस फिल्म के बाद समाप्त हो गया. इस फिल्म के बाद वो इक्का-दुक्का फिल्मों में छोटे-मोटे काम करते ही दिखी. बाद में पब्लिक ने उन्हें हाउसफुल-2 और रेडी में लटके झटके लगाते देखा.
तेरे नाम में सलमान की हिरोइन बनकर भूमिका चावला को लगा होगा कि अब तो बड़ा नाम हो जाएगा, लेकिन उनका तो नाम ही गुमनाम हो गया. शायद ही किसी को याद हो कि भूमिका की आखिरी फिल्म कौन सी आई थी.
हेजल कीच के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हेजल पहले आइटम गर्ल के तौर पर जानी जाती थी, लेकिन 'बॉडीगार्ड' में करीना की सहेली का रोल करने के बाद उन्हें कोई और फिल्में नहीं मिली.
ऐसे ही सलमान के साथ 'सनम बेवफा' में काम कर चुकी हिरोइन चांदनी का भी यही हश्र हुआ. उन्होंने सलमान के साथ काम क्या किया, उनके तो करियर ने ही उनसे बेवफाई कर दी.
सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली भाग्यश्री से उनका भाग्य ऐसा रूठा कि वो बॉलीवुड से विदा ही हो गईं.भाग्यश्री बाद में पति हिमालय के साथ वो एक आध फिल्मों में दिखी भी, लेकिन लोगों को सलमान से अलग भाग्यश्री शायद ही याद हो.
नगमा ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ 'बागी' फिल्म की थी, जिसके बाद कुछ फिल्मों के बाद वह नजर नहीं आईं.
रेवथी तमिल फिल्मों की सफल हिरोइन थीं, लेकिन बॉलीवुड में वह पैर नहीं जमा पाईं. रेवथी ने भी सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म 'लव' की थी.
सलमान आयशा जुलका जैसी टैलेंटेड हिरोइन के लिए भी लकी साबित नहीं हुए. 'कुर्बान' फिल्म में सलमान के अपोजिट रोल करके उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वो भी कभी बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शामिल नहीं हो पाई.
रवीना टंडन ने भी अपनी पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' सलमान के साथ ही की थी, लेकिन दर्शकों ने उनकी पहली फिल्म पर फूल नहीं बरसाए. उनके लिए राहत की बात ये रही कि दूसरी हिरोइन की तरह उनका करियर फ्लॉप नहीं हुआ.