scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी

भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 1/9
बॉलीवुड में अक्सर किसी ना किसी के प्यार की खबरें आती रहती है. ऐसी एक लव स्टोरी थी नरगिस और सुनील दत्त की, जिनकी लव स्टोरी पर एक फिल्म भी बनाई जा सकती है.
 
भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 2/9
सुनील दत्त ने नरगिस को पहली बार एक फिल्म के प्रीमियर पर देखा था. पहली नजर में ही नरगिस को देखकर उन्हें प्यार हो गया था. लेकिन वो उस समय अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाये थे.

भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 3/9
उन्होंने अपने प्यार का इजहार इसलिए भी नहीं किया था क्योंकि उस समय नरगिस एक फैमस अदाकारा थी. सुनील दत्त उस समय हिंदी सिनेमा में सर्घष कर रहे थे. दूसरी वजह ये भी थी कि उस समय नरगिस और राजकपूर के रोमांस की खबरें चल रही थीं.

Advertisement
भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 4/9
नरगिस और राजकपूर के रोमांस की खबरों ने कभी उनके प्यार को कम नहीं होने दिया. वो सही समय आने का इंतजार करते रहे.


भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 5/9
महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में दोनों ने साथ काम किया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच के फासले थोड़े कम होने लगे. कुछ बात आगे भी बढ़ी.
भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 6/9
मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान जब सेट पर अचानक से आग लग गई तो उस आग में नरगिस फंस गई थीं. तो अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सुनील दत्त ने उन्हें बचाया था.
भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 7/9
नरगिस को उनकी ये अदा पसंद आ गई थी. इस घटना के बाद से ही वो भी उन्हें पसंद करने लगी थीं. इसके बाद धीरे-धीरे इनके बीच प्यार हुआ और ये काफी एक करीब आ गए.
भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 8/9
धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ने लगा तो ये दोनों एक-दूसरे को खत लिखकर अपने प्यार का इजहार करने लगे. नरगिस जब सुनील से मिली थीं तो उस समय राजकपूर से उनका ब्रेकअप होने के कगार पर था. साथ ही उन्हें एक ऐसे इंसान की जरूरत थी जो उन्हें संभाल सके और ये उन्हें सुनील में नजर आया. उसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी.

भेष बदलकर नरगिस को छेड़ते थे सुनील दत्त, ऐसी थी इनकी प्रेम कहानी
  • 9/9
सुनील दत्त शुरू से ही मजाकिया किस्म के इंसान थे. जितना उन्हें गुस्सा आता था उतना ही वो मजाक करते थे. वो नरगिस को बहुत चिढ़ाते थे. एक बार तो उन्होंने उन्हें पूरे दो घंटे तक इंतजार करवाया. हुआ ऐसा कि फ़िल्म हमराज़ की शूटिंग के लिए 110 साल के बूढे के किरदार के लिए मेकअप किया जा रहा था. तभी उनसे मिलने नरगिस आ गईं. उन्होंने दत्त साहब से ही पूछ लिया कि बाबा दत्त साहब कहां हैं. ये सुनते ही दत्त साहब ने मेकअप आर्टिस्ट को कुछ ना बताने का इशारा किया. पूरे 2 घंटे के इंतज़ार के बाद जब नरगिस चलने लगीं तो मेकअप आर्टिस्ट को बुरा लगा. उन्होंने नरगिस  को बता दिया कि दत्त साहब आपके बगल में ही हैं. यह सुनते ही नरगिस हैरान हो गईं और दत्त साहब ज़ोर से हंस पड़े.
Advertisement
Advertisement
Advertisement