फेमस हॉलीवुड फिल्म 'द हॉट चिक', 'मीन गर्ल्स' और कई बेहतरीन फिल्मों से पहचान बनाने वाली रेचल मैकएडम्स का आज जन्मदिन है.
लंदन सिटी, ओंटेरियो (कनाडा) में पैदा हुई यह खूबसूरत अदाकारा सेंट थॉमस में पली बढ़ीं.
रेचल की मां सेंड्रा के एक नर्स हैं और उनके पिता लांस फ्रेड्रिक मैकएडम्स एक रिटायर्ड ट्रक ड्राइवर हैं. महज 18 साल की उम्र में रेचल ने नेशनल लेवल पर
स्केटिंग के लिए कई अवॉर्ड्स जीते. स्पोर्ट्स के साथ-साथ कई सोशल इवेंट्स में एक्टिव रेचल ने तीन साल तक फूड ब्रांड मैकडी में भी काम किया.
सात साल की उम्र से ही रेचल को एक्टिंग का शौक था. 2001 में रेचल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एमटीवी के एक शो से की. लेकिन
2002 में रेचल ने 'द हॉट चिक' नाम की फिल्म से हॉलीवुड में कदम रखा.
रेचल का अभिनय लोगों के बीच 2004 में मशहूर हुआ जब उन्होंने 'मीन गर्ल्स' नाम की फिल्म में अहम रोल निभाया.
अपनी फिल्मों के जरिए नाम कमाने वाली रेचल ने 2005 में 'वेडिंग क्रैशर' नाम की फिल्म की. यह फिल्म भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी.
2004 में रेचल ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'द नोटबुक' में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए.
फिल्मों के अलावा रेचल ने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की. 2012 में रेचल ने एक ग्लैमर मैग्जीन के कवर पेज के लिए ग्लैमरस फोटो शूट किया.
रेचल एक के बाद एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में ही नजर आती रहीं. 2012 में रेचल एक बार फिर इसी जॉनर की फिल्म 'अबाउट टाइम' में
नजर आईं.
क्योंकि रेचल बचपन से ही स्पोर्ट्स से जुड़ी रहीं इसलिए उनकी फिटनेस के चर्चे कई मैग्जीन के कवर पेज पर छाए रहे. खास बात यह है कि रेचल फिट
रहने के लिए कुंडली योगा भी करती हैं.
रयान से ब्रैकअप के बाद रेचल अमेरिकन एक्टर जोश लूकस के साथ 2009 में रिलेशनशिप में रहीं. लेकिन उनका यह अफेयर भी महज एक साल तक ही चल पाया.
रेचल की नीजि जिंदगी की बात करें तो रेचल ने 2005 में फिल्म 'द नोटबुक' में उनके को-स्टार रयान गोस्लिंग को डेट किया. लेकिन यह कपल कुछ
सालों तक ही एकसाथ नजर आया. 2007 में इस कपल ने ब्रैकअप कर लिया.
2010 में रेचल अपनी फिल्म 'मिडनाइट इन पैरिस' के को स्टार माइकल शीन के साथ नजर आईं. इन दोनों स्टार्स ने एक दूसरे को 2013 तक डेट किया.