टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को द कपिल शर्मा शो से अलग पहचान मिली है. द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है.
सुमोना चक्रवर्ती अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वुमेन्स डे के खास मौके पर सुमोना ने ये तस्वीर शेयर की है.
सुमोना इससे पहले भी बोल्ड लुक में नजर आ चुकी हैं. सुमोना की बिकिनी लुक में तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं.
सुमोना चक्रवर्ती को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक (2014) में भी देखा गया था. सुमोना की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.
सुमोना चक्रवर्ती टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने से काफी परेशान भी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी.
सुमोना ने कहा था, 'मैं ज्यादा लोगों से बात नहीं करती, न ही पार्टियों में जाती हूं. कई लोग भूल गए हैं कि मैं इस दुनिया में भी हूं.'
सुमोना ने आगे कहा कि उन्हें खुद से काम मांगने में कोई शर्मिंदगी नहीं है. हालांकि उन्हें अभी तक लगता है कि इंसान को अपने काम से अपनी काबिलियत को साबित करना होता है और बाकी सब खुद हो जाता है.