scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम

कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 1/9
कपिल शर्मा का नाम लेते ही सबके ध्यान में एक बेहतरीन कॉमेडियन उभरकर सामने आता है. कपिल ने जितना खुद को निखारा है उतना ही अपनी टीम को भी पहचान दिलाई है. आज कपिल के शो की चिंगारी यानी रोशेल राव की बात करेंगे.
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 2/9
रोशेल राव अभी अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है. रोशेल अभी अपने काम से दूर हबी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 3/9
रोशेल राव के साथ तस्वीरों में उनके पति कैथ सेकुरा भी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर कैश ने शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं.
Advertisement
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 4/9
रोशेल राव और कैश सेकुरा ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इसके बाद दोनों ने फैमिली प्लानिंग के लिए काम से दूरी बना ली थी और अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे थे.
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 5/9
पहले किसने प्रपोज किया? इस सवाल पर रोशेल ने कहा था- "हमें वो पल बेहद अच्छे से याद है. शादी के लिए कैश ने वेलेंटाइन डे पर मुझे पहले प्रपोज किया था."
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 6/9
रोशेल राव और कैश सेकुरा इससे पहले नच बलिये 9 का भी हिस्सा बने थे. दोनों की पर्फेर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 7/9
रोशेल राव और मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो में रोशल ने नर्स का किरदार निभाया था, जिसका नाम लॉटरी था.
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 8/9
विदेश में बाइक राइड का आनंद लेते रोशेल राव और कैश सेकुरा. दोनों ने इस तस्वीर को शेयर कर बताया कि वह पल दोनों के लिए काफी खास था.
कपिल शर्मा शो से गायब 'चिंगारी', पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement