इस वीकेंड कपिल शर्मा का शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. सुनील-कपिल के झगड़े के बाद यह पहला वीकेंड था जिसका जादू फैन्स पर नहीं चला.
खुद के दम पर शो की रौनक बनाए रखना कपिल के लिए आसान नहीं रहा. इस एपिसोड में सुनील, चंदन और अली को फैन्स ने काफी मिस किया.
कपिल शर्मा के शो के शनिवार वाले एपिसोड में तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी नाम शबाना' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कपिल के पंच जहां फीके थे, वहीं उनका चेहरा भी उतरा हुआ नजर आ रहा था.
वैसे दर्शकों को बांधने के लिए कपिल पहली बार शो पर अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के बारे में बात करते भी नजर आए.
लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. दर्शकों को जो मजा डॉक्टर मशहूर गुलाटी की हरकतें देखने में आता था, वह मामला फीका रहा.
कीकू, सुमौना और रोशेल ने भी अपने डायलॉग्स से लोगों को हंसाने की अच्छी कोशिश की लेकिन इन पर भी विवाद का दबाव साफ दिख रहा था.
वैसे सुनील के जाने के बाद अगर यह शो दर्शकों को लुभाने में असफल रहा तो इसका असर सीधा इसकी TRP पर दिखेगा.
वैसे भी कपिल का शो इस बार लगातार टॉप में जगह नहीं बना पाया है. ऐसे में यह झटका कपिल के लिए बड़ा साबित हो सकता है!