scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 1/7
इस वीकेंड शनिवार को द कपिल शर्मा शो पर खास मेहमान आने वाले हैं. इन सभी के साथ पुरानी यादों को ताजा करने की पूरी तैयारी हो गई है. इस हफ्ते कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर रामानंद सागर के सीरियल रामायण के स्टार्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिआ और सुनील लहरी आने वाले हैं.

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 2/7
रामानंद सागर का सीरियल रामायण, जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक चला था और बड़ा हिट हुआ था. बाद में कई और प्रोडक्शन हाउस ने रामायण पर सीरियल बनाए लेकिन रामानंद सागर की रामायण जैसा कुछ दोबारा नहीं हो पाया.

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 3/7
अब कपिल शर्मा के शो पर अरुण गोविल, दीपिका चिखलिआ, सुनील लहरी और प्रेम सागर नजर आने वाले हैं. इन सभी ने 26 फरवरी को द कपिल शर्मा शो के लिए शूटिंग की. शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने रामायण की स्टार कास्ट के साथ सोनी टीवी के फेसबुक पेज से लाइव वीडियो भी किया.

Advertisement
33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 4/7
इस दौरान सभी स्टार्स ने रामायण के बारे में बात की और बताया कि कैसे इस पौराणिक कहानी वाले शो में काम करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. उन्होंने बताया कि पर्दे पर भगवान का किरदार निभाने के बाद अपने फेमस होने के अंदाजा अरुण गोविल और दीपिका चिखलिआ तब हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें दिल्ली में बुलाकर सम्मानित किया था.

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 5/7
इतना ही नहीं रामायण के एक्टर्स ने उस समय को भी याद किया जब वाराणसी के घाटों पर उन्हें राम, लक्ष्मण और सीता की एक्टिंग करते देखने लाखों की भीड़ उमड़ा करती थी.

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 6/7
बता दें कि अरुण गोविल, दीपिका चिखलिआ और सुनील लहरी को रामायण की वजह से देशभर में पहचान मिली थी. इनके अलावा शो में दारा सिंह भी थे. उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया था.

33 साल में इतना बदले रामायण के सीता राम, कॉमेडी शो में बनेंगे गेस्ट
  • 7/7
रामायण के स्टार्स वाला एपिसोड आपको इस शनिवार 7 मार्च को टीवी पर देखने को मिलेगा.

फोटो सोर्स: सोनी टीवी ट्विटर और इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement