scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके

कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 1/8
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग लंबे समय बाद शुरू हो गई हैं. शो हमेशा से ही खबरों और टीआरपी में बना रहा है. शूटिंग सेट्स से एक्टर्स की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शो के पहले गेस्ट एक्टर सोनू सूद होंगे.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 2/8
सोनू सूद यहां प्रवासी मजदूरों के साथ अपने एक्सपीरियंस से लेकर ट्विटर पर लोगों से कनेक्ट करने तक सबकुछ शेयर करेंगे. सोनू बताएंगे कि इतना सब उन्होंने कैसे मैनेज किया.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 3/8
कपिल शर्मा शो से फोटोज सामने आ गई हैं. तस्वीरों में कपिल शर्मा, सोनू सूद और कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं. शो में खूब धमाल होने वाला है. 
Advertisement
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 4/8
मालूम हो कि शो की शूटिंग सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए की गई है. इसलिए शो के सेट में भी कुछ छोटे-बड़े परिवर्तन किए गए हैं. जैसे बड़े सोफे को हटाकर छोटे सोफे लगाए गए हैं.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 5/8
वहीं कपिल शर्मा शो में अब लाइव ऑडियंस नहीं दिखाई देगी. इसी संबंध में कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, दोस्तों, अब आप सब भी घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं. आपको सिर्फ एक इंट्रो वीडियो बनाने की जरूरत है जिसमें आप अपना नाम, शहर का नाम जैसी चीजें बता सकते हैं, इसे आप इंस्टाग्राम पर अपलोड करें, मुझे टैग करें और @tkssaudience को टैग करें.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 6/8
वहीं सोनू सूद की बात करें तो सोनू लॉकडाउन लगने के साथ से ही खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. सोनू ने प्रवासी मजदूरों की मदद की.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 7/8
उन्होंने हाल ही में आंध्रप्रदेश के एक गरीब किसान के घर ट्रैक्टर भी भिजवाया. इसके अलावा उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही थी.
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
  • 8/8
सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं. फ्लाइट के जरिए सभी को हिंदुस्तान लाया जा रहा है.  इससे पहले उन्होंने डॉक्टरों की भी सहायता की थी.

Advertisement
Advertisement