सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' 5 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी देओल 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के
सेट पर पहुंचें.
'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शो पर ऐसे कई बचाओ पलों को सनी देओल एंजॉय करते नजर आएंगे.
स्टैंड अप कॉमेडियन भारती अपने मजेदार अंदाज में दर्शकों के संग सनी देओल को भी एंटरटेन करती नजर आएंगी. भारती सनी देओल को उनके खराब
डांस के लिए तंज कसती नजर आएंगी और इसे सनी देओल खूब एंजॉय करेंगे.
सिर्फ डांस ही नहीं भारती सनी देओल को गदर फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार सखीना के लुक में रिझाती नजर आएंगी.
सनी देओल को इस शो पर 'दामिनी' फिल्म का दौर याद आएगा. क्योंकि कृष्णा अपने शरारती अंदाज में इस फिल्म में सनी देओल का मशहूर डायलॉग
'तारीख पर तारीख' पर खूब मिमिक्री करते नजर आएंगे.
इस शो पर कृष्णा के अलावा सुदेश लहरी और अदा खान भी सनी देओल को खूब गुदगुदाते नजर आएंगे.
इस शो पर यह देखना भी मजेदार होगा कि क्या भारती सनी देओल को किस करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.
कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर सनी देओल का फिल्म 'घायल वन्स अगेन' स्पेशल एपिसोड 9 जनवरी यानी शनिवार को टेलिकास्ट किया जाएगा.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'घायल वन्स अगेन' 1990 की फिल्म 'घायल' का सीक्वल है. इस फिल्म को खुद सनी देओल ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
सनी देओल के अलावा इस फिल्म में सोहा अली खान भी नजर आएंगी.