scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर

लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 1/8
लॉकडाउन की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है. आनन फानन में सीरियल्स की शूटिंग बंद कर दी गई. लॉकडाउन ना खुलने से कई शोज को तो हमेशा के लिए बिना अंजाम तक पहुंचाए ही बंद कर दिया गया है. जानते हैं टीवी के ऐसे ही 4 बड़े शोज के बारे में, जिन्हें लॉकडाउन खुलने के बाद आप टीवी पर नहीं देख सकेंगे.

लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 2/8
जेनिफर विंगेट और शिविन नांरग स्टारर शो बेदह 2 शुरू होने से पहले जबदस्त चर्चा में रहा था. लेकिन शो को पहले सीजन के मुताबिक टीआरपी नहीं मिल रही थी. इसके बाद रिपोर्ट्स थीं कि ये शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन फिर लॉकडाउन का ऐलान हो गया. ऐसे में मेकर्स ने शो को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला ले लिया.
लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 3/8
सोनी टीवी को शो पटियाला बेब्स भी लॉकडाउन की चपेट में आया. इसे अचानक बंद करने के फैसले ने सभी को हैरान किया. शो की स्टारकास्ट भी मेकर्स के फैसले से शॉक्ड दिखी.

Advertisement
लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 4/8
पटियाला बेब्स की लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर ने शो के बंद होने पर कहा था- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि शो बंद हो गया. अब हम टीम की तरह काम नहीं करेंगे. ये दुखद है लेकिन मैं मिनी का रोल कर खुश हूं.
लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 5/8
इशारों इशारों में सीरियल को भी बंद कर दिया गया है. इसमें मुदित नायर, सिमरन, देबात्मा शाह लीड रोल में थे. शो 15 जुलाई 2019 को लॉन्च हुआ था. 187 एपिसोड्स के बाद ये शो ऑफएयर हो गया.
लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 6/8

स्टारप्लस का हिट सुपरनैचुरल शो नजर 2 भी ऑफएयर हो गया है. शो के पहले सीजन को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. दूसरा सीजन भी अच्छा जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. शो में मोनालिसा डायन के रोल में थीं.
लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 7/8
मोनालिसा ने शो बंद होने पर दुख जताते हुए कहा- मुझे इस बारे में पता चला और जानकर बहुत सदमा लगा है. नजर में डायन के किरदार को सबने बहुत पसंद किया. मुझे इस सीरियल से ही पहचान मिली और ये रोल करने में भी मुझे बहुत मजा आता था. लेकिन हालात ऐसे हैं कि कुछ नहीं कर सकते.
लॉकडाउन की वजह से 4 टीवी शोज पर ग्रहण, बिना क्लाइमैक्स के हुए ऑफएयर
  • 8/8
दूसरी तरफ, बिग बॉस मलयालम 2 की शूटिंग को कोरोना की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था. रियलिटी शो के सभी कंटेस्टेंट्स को घर भेज दिया गया. लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब शो फिर से शुरू होगा या इसे बंद कर दिया जाएगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है.



Advertisement
Advertisement