scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट

सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 1/7
बिग बॉस का सीजन 11 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. इसके लॉन्चिंग इवेंट के मौके पर होस्ट सलमान खान ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे सुनकर सवाल खड़े होना लाजिमी है. सलमान ने कहा कि उनका इस शो में होना टीआरपी की वजह है लेकिन सलमान शायद भूल गए कि इस शो अमिताभ बच्चन भी होस्ट कर चुके हैं और उस समय भी शो काफी हिट रहा था.
सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 2/7
बिग बॉस का फर्स्ट सीजन साल 2006 में आया था और इसे होस्ट किया था एक्टर अरशद वारसी ने. शो को काफी अच्छी टीआरपी मिली थी. बिग बॉस सीजन 1 के विजेता आशिकी (1990) फेम एक्टर राहुल रॉय थे.
सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 3/7
एक्ट्रेस शि‍ल्पा शेट्टी ने शो के दूसरे सीजन को साल 2008 में होसट किया था. ये सीजन भी काफी हिट हुआ था. 2008 के सीजन 2 में आशुतोष कौशिक बिग बॉस के विजेता बने थे.
Advertisement
सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 4/7
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस शो के तीसरे सीजन को होस्ट किया था. अ‍मिताभ की वजह से शो को अच्छी टीआरपी मिली थी. सीजन 3 में विंदू दारा सिंह विजेता बने थे.
सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 5/7
सीजन 3 के बाद चौथे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया. साल 2010 में इस सीजन में श्वेता तिवारी विजेता बनी थीं.
सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 6/7
पांचवे सीजन में सलमान के साथ नजर आए संजय दत्त और इस बार भी इस सीजन ने काफी धूम मचाई. सीजन 5 में जूही परमार ने खिताब जीता था.
सलमान से पहले भी ये एक्टर्स बना चुके हैं Bigg Boss को हिट
  • 7/7
सीजन 6, 7, 8, 9, 10 और अब सीजन 11 भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. खैर इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सलमान अब इस शो की मजबूत कड़ी बन गए हैं. सीजन 6 में उर्वशी ढोलकिया, सीजन 7 में गौहर खान, सीजन 8 में गौतम गुलाटी, सीजन 9 में प्रिंस नरुला और बिग बॉस सीजन 10 मनवीर गुर्जर विजेता बने. 
Advertisement
Advertisement