scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन

तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 1/7
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे वक्त से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के कैरेक्टर ने फैंस पर इतनी गहरी छाप छोड़ी है कि फैंस अब उन्हें सच मानने लगे हैं. छोटी टपु सेना देखते-देखते बड़ी हो गई है. लेकिन क्या जानते हैं शो में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो आपस में रिश्तेदार हैं. कोई कजिन भाई हैं तो कोई बाप-बेटे. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में...
तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 2/7
शो मे दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी शो से फिलहाल गायब हैं. उनकी शो में वापसी को लेकर फैंस काफी बेसब्र हैं. दिशा वकानी के अलावा उनके पिता भीम वकानी भी शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने शो में गेस्ट अपीरियंस दी थी.
तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 3/7
इतना ही नहीं शो में दयाबेन के भाई का किरदार निभा रहे सुंदरलाल असल जिंदगी में भी उनके भाई हैं. दिशा के भाई का नाम मयूर वकानी है.
Advertisement
तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 4/7
शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी हैं.
तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 5/7
शो में एक बार दो छोटे-छोटे बच्चों ने स्पेशल अपीरियंस दी थी. दोनों का एक सीन में नजर आए थे. ये दोनों जुड़वा भाई थे.
तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 6/7
साथ ही बता दें कि ये दोनों शो में चंपकलाल का किरदार निभा रहे अमित भट्ट के बच्चे हैं. अभी दोनों टिक टॉक स्टार हैं.
तारक मेहता के ये एक्टर्स रियल लाइफ में हैं रिश्तेदार, जानि‍ए कनेक्शन
  • 7/7
टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, शो में टपु का किरदार निभा चुके भव्य गांधी और गोगी का कैरेक्टर निभा रहे समय शाह कजिन भाई हैं.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement