साल 2019 महिला प्रधान फिल्मों के लिए खास साबित नहीं हुआ लेकिन इसके बावजूद साल 2020 में बॉलीवुड नए उत्साह से कई नए कॉन्सेप्ट्स पर काम कर रहा है जिनमें महिला प्रधान फिल्में भी शामिल हैं.
इंडस्ट्री की कई टॉप एक्ट्रेसेस इस साल महिला प्रधान फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी और कहीं ना कहीं इन फिल्मों की सफलता का दारोमदार भी इन्हीं एक्ट्रेसेस के कंधों पर होगा.
छपाक-
इस लिस्ट में सबसे पहले दीपिका की फिल्म छपाक का नाम है. ये फिल्म नए साल के पहले महीने में ही रिलीज हो रही है. दीपिका इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब मानती हैं और उन्होंने ये भी कहा है कि इस फिल्म का कलेक्शन उनके लिए खास मायने नहीं रखता है क्योंकि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और यही वजह है कि उन्होंने इस सेंसिटिव फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी फैसला किया है. दीपिका इस फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. ये कहानी लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है.
गंगूबाई कोठेवाली-
हुसैन जैदी के उपन्यास माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट नजर आएंगी. गंगूबाई कोठेवाली नाम की इस फिल्म में आलिया एक मैडम के किरदार में नजर आ सकती हैं जो सेक्स वर्कर्स की जिंदगी के प्रति संवेदनशील होती है और उसके अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी होते हैं. ये आलिया के करियर की महत्वाकांक्षी फिल्मों में से है.
गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल-
जाह्नवी कपूर भी इस साल बायोपिक फिल्म में अपनी किस्मत आजमांएगी. वे करगिल की बहादुर ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम करगिल गर्ल है और इस फिल्म में जाह्नवी के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे. ये फिल्म मार्च में रिलीज होने जा रही है और 2019 की शुरुआत में आर्मी से जुड़ी फिल्म उरी ने जो करिश्मा दिखाया था जाह्नवी भी अपनी इस फिल्म के सहारे उसी करिश्मे को दोहराने की कोशिश करेंगी.
शकुंतला देवी
ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर शंकुतला देवी की बायोपिक में विद्या बालन नजर आएंगी. ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज होगी. इस फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में हैं. कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म एक ऐसी महिला की लाइफ को सेलेब्रेट करती है जिसने मैथ्य को काफी फन सबजेक्ट बना दिया.
पंगा-
कंगना अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा भी नजर आएंगी. इस फिल्म में एक महिला कबड्डी चैंपियन की कहानी दिखाई जाएगी जो रोजमर्रा की जिंदगी के चलते अपने सपने को कहीं पीछे छोड़ देती है लेकिन फैमिली से समर्थन पाने के बाद एक बार फिर चैंपियन बनने की राह पर निकल पड़ती है.
सायना-
बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. परिणीति से पहले इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया था लेकिन कई फिल्मों में व्यस्त होने के चलते श्रद्धा ने फिल्म को छोड़ दिया था. इसके बाद परिणीति ने इस फिल्म को जॉइन किया. उन्होंने इस रोल की तैयारियों के लिए कड़ी ट्रेनिंग भी की है.
मिमी-
इस फिल्म में कृति सेनन एक यंग सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं. वे इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले दोनों सितारे बरेली की बर्फी फिल्म में नजर आ चुके हैं. मिमी को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं और कृति ने अपने पोस्ट के सहारे बताया था कि इस फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत है और इस फिल्म की सफलता का दारोमदार भी काफी हद तक उन पर ही होगा.
थलाइवी-
एक्टर और मशहूर पॉलिटिशियन जयललिता की बायोपिक में कंगना रनौत नजर आएंगी. कुछ समय पहले इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ था. इस टीजर में कंगना को अपने लुक्स को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं. ये फिल्म जून 2020 में तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. ये कंगना के करियर की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज भी होने जा रही है. इस फिल्म के लिए कंगना ने कई स्तर पर तैयारियां की हैं.