scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन 'बड़े डायरेक्टर्स' ने किया टीवी का रुख...

इन 'बड़े डायरेक्टर्स' ने किया टीवी का रुख...
  • 1/5
एक समय था जब फिल्म स्टार्स या बड़े डायरेक्टर्स छोटे पर्दे पर आना नहीं चाहते थे. लेकिन धीरे-धीरे ट्रेंड बदल रहा है. अब सभी सेलेब्रिटीज समझते हैं कि टीवी इंडस्ट्री के जरिए वे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बना सकते हैं. न सिर्फ एक्टर्स बल्कि इंडियन फिल्म डायरेक्टर्स भी टीवी को आज एक क्रिएटिव आउटपुट की तरह देख रहे हैं. पेश है ऐसे कुछ डायरेक्टर्स की एक झलक जिन्होंने फिल्मों से वापस टीवी का रुख किया है...
इन 'बड़े डायरेक्टर्स' ने किया टीवी का रुख...
  • 2/5
तिग्मांशु धूलिया
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया अपने 2002 के 'स्टार बेस्टसेलर' के लिए काफी पॉपुलर हुए. जल्दी ही वह फिर टीवी जगत के साथ जुड़ रहे हैं. जी टीवी की हाल ही में घोषित हुई इंडो-पाक शॉर्ट फिल्म सीरीज में एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट करने के अलावा उन्हें राज्य सभा टीवी के लिए एक टीवी सीरीज शूट करने के लिए भी चुना गया है.
इन 'बड़े डायरेक्टर्स' ने किया टीवी का रुख...
  • 3/5
बिजोय नाम्बिआर
'शैतान' और 'डेविड' जैसी फिल्में बनाने वाले बिजोय को फिल्म डायरेक्शन के अलावा स्क्रिप्टिंग और प्रोडक्शन से भी बेहद लगाव है. 'एम टीवी रश' के जरिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी नए एक्सपेरिमेंट्स करने चाहे. चूंकि टीवी जगत में फिल्मी अप्रोच लेकर आना अपने आप में नई बात थी इसलिए बिजोय के शो को ऑडियंस ने काफी पसंद किया.
Advertisement
इन 'बड़े डायरेक्टर्स' ने किया टीवी का रुख...
  • 4/5
आशुतोष गोवारिकर
हिस्टॉरिकल और पीरिऑडिकल फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर का टीवी जगत से काफी पुराना नाता है. उन्होंने 'सीआईडी' जैसी कुछ टीवी सीरीज में एक्टिंग भी की थी. कुछ ही समय पहले वो 'एवरेस्ट' नामक टीवी सीरियल के जरिए फिर छोटे पर्दे से जुड़े. इस शो की लीड एक्ट्रेस एवरेस्ट की छोटी पर चढ़ने का सपना देखती है. यह शो भी ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर हुआ.
इन 'बड़े डायरेक्टर्स' ने किया टीवी का रुख...
  • 5/5
अनुराग बासु
'
बर्फी' जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले अनुराग ने अपना डायरेक्शन का करियर साल 1996 के हिट डेली सोप 'तारा' से शुरु किया था. ड्रामा से लेकर थ्रिलर तक अनुराग ने 'सैटरडे सस्पेंस', 'अजीब दास्तान', 'लव स्टोरी' आदि कई सीरियल्स डायरेक्ट किए हैं. हाल ही में उन्होंने गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर आधारित टीवी सीरीज 'मीत' को भी डायरेक्ट किया.
Advertisement
Advertisement