scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे

फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 1/10

एक्टर विद्युत जामवाल ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल की घोषणा की है. वे अपने पहले ही वीडियो में पानी के ऊपर भागते हुए दिखे. विद्युत ने कहा था कि वे अपने चैनल की शुरुआत एक खास वीडियो से करना चाहते थे, यही कारण है कि वे पिछले कुछ समय से पानी पर चलने की प्रैक्टिस कर रहे थे. इससे साफ होता है कि बॉलीवुड स्टार्स ना केवल अपनी फिल्मों को बल्कि अपने यूट्यूब चैनल को भी काफी गंभीरता से ले रहे हैं. जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में जो यूट्यूब पर भी काफी लोकप्रिय हैं.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 2/10

आलिया भट्ट अपने यूट्यूब चैनल के सहारे फैंस के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर करती आई हैं. वे अपने मॉर्निंग रूटीन के अलावा स्किन केयर रूटीन और अपनी हॉलीडे को लेकर डिटेल्स भी इस चैनल पर शेयर करती हैं. इसके अलावा वे अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ फन वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 3/10

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे ना केवल लॉकडाउन के दौर में अपनी फनी टिकटॉक वीडियोज से फैंस के बीच चर्चा बटोर रही हैं बल्कि उनका यूट्यूब चैनल भी काफी लोकप्रिय है. शिल्पा ने साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और वे अक्सर अपने चैनल पर कुकिंग और फिटनेस से जुड़ी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
Advertisement
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 4/10

आलिया भट्ट की तरह ही वरुण धवन ने भी मार्च 2019 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. वरुण इंस्टाग्राम पर भी कंटेंट बनाते रहते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर भी वे पार्टीज, फैंस के साथ बातचीत जैसे कई दिलचस्प कंटेंट शेयर करते रहते हैं.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 5/10

प्रियंका चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल अपनी लाइफ से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए करती रही हैं. वे इस प्लेटफॉर्म पर यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली की स्पीच शेयर कर चुकी हैं. इसके अलावा वे यूनीसेफ ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर दुनिया भर के बच्चों से मुलाकात की वीडियोज भी अपने चैनल पर शेयर करती रही हैं. इसके अलावा प्रियंका ने एमी अवॉर्ड्स और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े वीडियोज भी अपने चैनल पर शेयर किए हैं.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 6/10

जैकलीन ने अपने पहले ही वीडियो से अपने आपको इंट्रोड्यूज किया था जिसमें उनके परिवार, चाइल्डहुड, उनका पहला रैंपवॉक, मिस श्रीलंका बनने वाला लम्हा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षणों को उन्होंने इस वीडियो में अपलोड किया था. जैकलीन ने कुछ समय पहले एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी जो उन्होंने अपने चैनल पर अपलोड की थी.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 7/10


साउथ एक्ट्रेस और बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुकीं काजल अग्रवाल का यूट्यूब चैनल काफी दिलचस्प है. वे इस प्लेटफॉर्म पर पायथन जैसे खतरनाक सांप के साथ खेलते हुए वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं साथ ही वे वर्कआउट्स वीडियोज और आध्यात्म से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं. काजल के दिलचस्प कंटेंट के चलते फैंस के बीच उनका चैनल काफी लोकप्रिय है.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 8/10

लुकाछिपी स्टार कार्तिक आर्यन यूट्यूब प्लेटफॉर्म को काफी गंभीरता से लेते हैं. यही कारण है कि वे इस प्लेटफॉर्म पर पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर करते हैं. अपने इस चैनल के सहारे वे अपने डेली रूटीन और अवॉर्ड्स नाइट्स से जुड़े किस्से शेयर करते रहे हैं. कार्तिक अपनी इन वीडियोज के सहारे फैंस को अपनी रियल लाइफ पर्सनैलिटी से भी रूबरू कराने की कोशिश करते हैं.
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 9/10
विद्युत जामवाल यूं तो इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं और अक्सर फैंस के साथ लाइव वीडियो सेशन्स करते हैं. लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने फैंस को फिटनेस गोल्स देना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि इस चैनल पर फिटनेस के साथ ही साथ पौष्टिक फूड और अपनी लाइफ से जुड़े किस्से भी वे शेयर करेंगे.
Advertisement
फिल्मों में ही नहीं, यूट्यूब पर भी पॉपुलर हैं बॉलीवुड के ये सितारे
  • 10/10
अर्जुन कपूर हालांकि यूट्यूब पर बहुत ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं लेकिन वे काफी दिलचस्प वीडियोज शेयर कर चुके हैं. वे अक्सर उन वीडियोज को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हैं जो प्रमोशन्स के दौरान काफी चर्चा बटोर चुकी होती हैं. मसलन उन्होंने एक कॉलेज में प्रमोशन्स के दौरान अपनी डांस परफॉर्मेंस के वीडियो को अपने चैनल पर शेयर किया था. इसके अलावा वे सेट्स से और बाकी प्रमोशन्स की लोकेशन्स से भी अपनी वीडियोज शेयर करते रहे हैं.
Advertisement
Advertisement