scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल

चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 1/10
हॉलीवुड के महान एक्टर एल पचीनो इजरायली मॉडल और एक्ट्रेस मीटल डोहेन को डेट कर रहे थे. लेकिन हाल ही में इस मॉडल ने पचीनो से ब्रेकअप कर लिया है. दोनों के बीच 39 सालों का अंतर था. एल की उम्र 79 साल है वहीं मीटल 40 साल की हैं. लेकिन सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में कई स्टार कपल ऐसे हैं जिनकी उम्र में काफी फासला है.
चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 2/10
कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ सुर्खियों में आए शाहिद कपूर ने दिल्ली की मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी रचाई थी. मीरा, शाहिद से 13 साल छोटी हैं. जब मीरा ने शाहिद का हाथ थामा तब वो 22 साल की थीं, जबकि शाहिद की उम्र उस समय 35 साल थी.

चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 3/10
संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से शादी रचाई थी. मान्यता दत्त संजय से उम्र में 19 साल छोटी हैं. दोनों के बीच उम्र के इतने बड़े गैप के चलते दोनों की फैमिली भी इस स्टार कपल से नाराज थीं लेकिन समय के साथ-साथ चीजें बेहतर होती चली गईं. संजय अपनी लाइफ में मान्यता को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं.
Advertisement
चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 4/10
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने कभी शादी नहीं की है हालांकि वे बॉलीवुड में कई सितारों को डेट कर चुकी हैं. वे फिलहाल मॉडल रोहमन को डेट कर रही हैं जो उनसे उम्र में 15 साल छोटे हैं. माना जा रहा है कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं.
चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 5/10
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा है. मलाइका उम्र में अर्जुन से लगभग दस साल बड़ी हैं. मलाइका ने इससे पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ शादी रचाई थी. लेकिन उनका तलाक हो गया. माना जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन जल्द शादी कर सकते हैं.
चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 6/10

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार ने भी अपने से आधी उम्र की सायरा बानो से 1966 में शादी की थी. उस दौरान दिलीप कुमार की उम्र 44 थी जबकि सायरा बानो महज 22 साल की थीं. दोनों के बीच दो दशक से भी ज्यादा यानि 22 साल का अंतर है. सायरा और दिलीप सुख-दुख में एक दूसरे के हमेशा साथ रहे हैं.
चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 7/10
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मुलाकात किरण राव से 'लगान' के सेट पर हुई थी और दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली थी. किरण राव आमिर से 9 साल छोटी हैं.

चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 8/10
सैफ अली खान ने पहली शादी खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ की थी. फिर दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद सैफ ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी रचाई है. आज इस कपल को बॉलीवुड के सबसे रॉयल कपल के रुप में शुमार किया जाता है.

चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 9/10
मॉडल मिलिंद सोमन ने खुद से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कोंवर से 2018 में शादी रचाई थी. अंकिता ये भी कह चुकी हैं कि दोनों के बीच एज गैप के चलते उनके पेरेंट्स काफी परेशान भी थे लेकिन उनकी ये परेशानी गलत साबित हुई और आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं.
Advertisement
चर्चा में एल पचीनो का ब्रेकअप, लेकिन सारे बंधनों को तोड़ सफल हैं ये बॉलीवुड कपल
  • 10/10
बता दें, इजरायल की मॉडल मीटल डोहेन ने हॉलीवुड सुपरस्टार एल पचीनो से अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि दोनों के बीच लगभग 40 सालों के अंतर के चलते वे इस रिलेशनशिप में सहज नहीं थीं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि एल पचीनो काफी कंजूस भी हैं. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि पचीनो जैसे लेजेंडरी एक्टर के समय बिताना उनके लिए यादगार रहा.
Advertisement
Advertisement