scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें

सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही स्टार किड्स और आउटसाइडर्स की बहस एक अलग स्तर पर पहुंच गई है. जहां कई फैंस स्टार किड्स के बहिष्कार की बात कर रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें स्टार किड्स से कोई आपत्ति नहीं है और वे आउटसाइडर्स के लिए बराबरी के मौकों की पैरवी कर रहे हैं. इस बहस में करण जौहर और सलमान खान जैसे कई फिल्मी हस्तियों पर लोगों का गुस्सा फूटा है जो अक्सर अपने बैनर तले स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं.


ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में लॉन्च की तैयारी कर रहे स्टार किड्स को जबरदस्त चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और अपने आपको साबित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. जानते हैं ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में जो अपकमिंग दौर में फिल्मों में नजर आ सकते हैं.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 2/10

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान साफ कर चुकी हैं कि वे एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहती हैं. वे फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना की कुछ समय पहले एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज हुई थी जिसका नाम था- द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू. इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना की स्क्रीन प्रेजेंस की काफी तारीफ हुई थी. वे उन गिने चुने सितारों में से हैं जो बिना बॉलीवुड डेब्यू के वोग इंडिया के कवर पर नजर आ चुकी हैं जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुहाना अपनी यूनिवर्सिटी डिग्री पूरी करने के बाद फिल्मों में नजर आ सकती हैं.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 3/10
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अपने पिता और बहन अथिया शेट्टी की तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वे तेलुगू हिट फिल्म आरएक्स 100 के रीमेक के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आ सकती हैं. अहान अपने डेब्यू से पहले ही इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके पास ब्लू टिक हैं और उनके हजारों फॉलोअर्स हैं.
Advertisement
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 4/10
अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार हैं. 20 साल की शनाया ने पिछले साल पेरिस के प्रतिष्ठित Le Bals des  में डेब्यू किया था. शनाया इसके अलावा जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना : द करगिल गर्ल में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. पिछले कुछ सालों में स्टार किड्स ने सफलता हासिल करने के लिए जितने कदम उठाए हैं, शनाया वो सभी प्रयास कर रही हैं. सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय शनाया को बड़े पर्दे पर देखने के लिए कई फैंस भी उत्साहित हैं.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 5/10
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि आर्यन को एक्टिंग में खास दिलचस्पी नहीं है. शाहरुख ने डेविड लेटरमैन के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वे राइटिंग को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. शाहरुख ने कहा था कि 'मुझे नहीं लगता कि उसे फिल्म स्टार बनने में रूचि है लेकिन उसे लिखने का शौक है और वो अच्छा लिखता है. मुझे लगता है कि एक्टर बनने की चाह अंदर से आती है. उसने मुझसे कहा था कि उसकी हर बार मेरे साथ तुलना होगी और वो अपने आपको इस पोजीशन में नहीं रखना चाहता है.' हालांकि इससे पहले भी कुछ स्टार किड्स के माइंडसेट में बदलाव आ चुके हैं और वे अपना फैसला बदल चुके हैं ऐसे में आर्यन को सिनेमा के पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित लोगों को पॉजिटिव बने रहना चाहिए.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 6/10
अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 से डेब्यू किया था. पिछले कुछ समय से उनके कजन अहान पांडे के भी बॉलीवुड में डेब्यू की चर्चाएं जोरों पर हैं. अहान का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे फिल्मों को लेकर काफी पैशनेट हैं. बिजनेसमैन चिक्की पांडे के बेटे अहान की इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग लाखों में है. कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं जिनमें कहा गया था कि अहान को यशराज बैनर लॉन्च कर सकता है.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 7/10
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा अपने क्यूट लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं और कई फैंस उन्हें यंग रणबीर कपूर भी कहते हैं. यशवर्धन की बहन टीना सारेगामा के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं हालांकि यशवर्धन अब तक किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने लंदन के फिल्म स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वे ये भी कह चुके हैं कि एक्टिंग उनका पैशन है और वे कॉमेडी फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.  साल 2017 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यशवर्धन साजिद नाडियाडवाला की मार्केटिंग टीम का हिस्सा बनकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बारीकियों से भी रूबरू हो चुके हैं.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 8/10
सलमान खान की बहन अलवीरा अग्रिहोत्री की बेटी अलिजे भी अपने बॉलीवुड लॉन्च के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं कि वे सलमान की फिल्म दबंग 3 से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं लेकिन इस फिल्म में अलिजे की जगह महेश मांजरेकर की बेटी सई ने अपना डेब्यू कर लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अलिजे के बॉलीवुड करियर की शुरुआत कराना चाहते हैं और उन्होंने सरोज खान के साथ एक साल तक डांस भी सीखा है.
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 9/10


आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. वे एक प्ले भी डायरेक्ट कर चुकी हैं जिसमें युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने लीड भूमिका निभाई थी. इस प्ले को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि इरा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं या नहीं लेकिन ये साफ है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी इरा एक्टिंग के साथ ही साथ डायरेक्शन की भूमिका बखूबी निभा सकती हैं.

Advertisement
सुहाना से इब्राहिम तक, नेपोटिज्म बहस के बीच इन स्टारकिड्स के डेब्यू पर नजरें
  • 10/10

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में करियर बनाने को लेकर उत्साहित हैं और उनके पिता भी सैफ भी इसे कंफर्म कर चुके हैं.  इब्राहिम अपनी एथलेटिक बॉडी के लिए भी पहचाने जाते हैं और वे सुहाना की तरह ही अपने डेब्यू से पहले प्रतिष्ठित मैगजीन के कवर पर नजर आ चुके हैं. इब्राहिम की बहन सारा पहले ही अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. अपने भाई के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा था कि उसकी आंखें काफी एक्स्प्रेसिव हैं. सैफ के बेटे और सारा और तैमूर के भाई इब्राहिम ने हालांकि अब तक अपने बॉलीवुड प्लान्स पर ज्यादा बातचीत नहीं की है. 
Advertisement
Advertisement