scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल

वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 1/11
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. जहां पुलिस इसे सुसाइड बता रही है वहीं कई फैंस और सितारे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई यानि आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारों के निधन के बाद उनकी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. जानते हैं इन स्टार्स के बारे में
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 2/11

बॉलीवुड में 90 के दशक में सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी की रहस्यमयी हालातों में 24 फरवरी 2018 को मौत हो गई थी. वे अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए दुबई पहुंची थीं. 2018 में ही निधन के महीनों बाद दिसंबर में श्रीदेवी फिल्म जीरो में नजर आई थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे और इस फिल्म में श्रीदेवी ने कैमियो रोल प्ले किया था.

वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 3/11

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता और सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर ओम पुरी 6 जनवरी 2017 को दिल का दौरा पड़ने के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. अपने निधन से एक महीने पहले ही उन्होंने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग पूरी की थी. ये फिल्म ओमपुरी के निधन के कुछ महीनों बाद ईद के मौके पर यानि 25 जून को रिलीज हुई थी.

Advertisement
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 4/11

बॉलीवुड में 70-80 के दशक में पैरेलल सिनेमा का चेहरा बनकर उभरीं स्मिता पाटिल ने अपने एक दशक लंबे करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अपने बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के महज दो हफ्ते बाद यानि 13 दिसंबर 1986 को उनकी मौत हो गई थी. स्मिता की आखिरी फिल्म गलियों के बादशाह उनके निधन के तीन साल बाद यानि 1989 को रिलीज हुई थी.
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 5/11
महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हडकंप मच गया था. दिव्या 16 साल की उम्र से ही फिल्मों में एक्टिव थीं और साउथ सिनेमा के साथ ही वे शाहरुख खान के साथ फिल्म दीवाना और गोविंदा के साथ फिल्म शोला और शबनम में काम कर चुकी थीं. उन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन वे महज 19 की उम्र में मुंबई के अपने अपार्टमेंट से रहस्यमयी हालातों में गिर गई थीं. उनके निधन के 9 महीनों बाद दिव्या की फिल्म शतरंज रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 6/11

फिल्म शोले से ठाकुर के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर संजीव कुमार को अपने जन्म से ही दिल में कुछ समस्या थी. उनका निधन 6 नवंबर 1985 को हुआ था. उनकी उम्र उस समय सिर्फ 47 साल थी. संजीव कुमार के निधन के 8 सालों बाद उनकी फिल्म प्रोफेसर की पड़ोसन रिलीज हुई थी जो उनके करियर की आखिरी फिल्म थी.
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 7/11

बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी को बीते दौर की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक माना जाता रहा है. अपनी सुपरहिट फिल्म पाकीजा के बाद मीना कुमार गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं और साल 1972 में उनकी मौत हो गई थी. मीना कुमारी की उम्र उस समय महज 38 साल थी. मीना के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म साल 1972 में ही रिलीज हुई थी जिसका नाम था गोमती के किनारे.
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 8/11

60 और 70 के दशक में अपनी कई सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाले एक्टर राजेश खन्ना का निधन साल 2012 में हार्ट अटैक के चलते हुआ था. राजेश खन्ना के निधन के दो साल बाद यानि 2014 में उनकी फिल्म रियासत रिलीज हुई थी.
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 9/11
बॉलीवुड में अपने स्टाइल और डांस से खास पहचान बनाने वाले एक्टर शम्मी कपूर का निधन 14 अगस्त 2011 में हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म रॉकस्टार थी जो उसी साल नवंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शम्मी की छोटी सी भूमिका थी और इस फिल्म में उन्होंने उस्ताद जमील खान का किरदार निभाया था वहीं रणबीर कपूर ने एक ट्रेजेडी से भरे रॉकस्टार की भूमिका निभाई थी.
Advertisement
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 10/11
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली एक्ट्रेस मधुबाला ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन वे दिल की बीमारी से लंबे समय तक जूझने के बाद महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मुगल-ए-आजम देने के 9 साल बाद उनका निधन हो गया था. मधुबाला की 1969 में मौत हुई थी और उनके निधन के दो साल बाद यानि 1971 में मधुबाला की आखिरी फिल्म ज्वाला रिलीज हुई थी.
वो बॉलीवुड सितारे जिनकी मौत के बाद रिलीज हुई फिल्में, फैंस हुए इमोशनल
  • 11/11
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा भी रिलीज के लिए तैयार है. ये पहली बार होगा जब किसी एक्टर के निधन के बाद उनकी फिल्म थियेटर्स में रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. सुशांत की फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरदस्त समर्थन मिल चुका है और इस फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के भी सुपरहिट होने की संभावना जताई जा रही है. 
Advertisement
Advertisement